मंत्री श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग सत्यानंद भोक्ता ने किया रामगढ़ जिले का दौरा
कौशल मेला सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लिया हिस्सा
रामगढ़: मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल रामगढ़ में कौशल मेला सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी, विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सर्वप्रथम कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभिन्न राज्यों में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए अन्य को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
मंत्री द्वारा कौशल विकास की दिशा में झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रत्येक युवा को रोजगार उपलब्ध कराया जाए इसके लिए विशेष योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। सभी जिलों में एक समिति बनाई गई है जिसके अध्यक्ष उपायुक्त होते हैं। समिति के द्वारा जिले में कौशल विकास की दिशा में हो रहे कार्यों व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न दिशा निर्देशों यथा निजी क्षेत्रों में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार सहित अन्य का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे जिस प्रकार से राज्य सरकार ने कार्य किया वह यह बताता है कि हम हमारे राज्य के मजदूरों व युवाओं के प्रति सरकार कितना प्रतिबद्ध है वैसे समय जब आवागमन पूरी तरह से बाधित था वैसी परिस्थिति में राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के साथ संपर्क कर झारखंड राज्य के मजदूरों को वापस लाने का कार्य किया गया।
खास बात यह थी कि चाहे वह हवाई जहाज हो या कोई अन्य माध्यम हर साधन का उपयोग कर राज्य सरकार ने सकुशल मजदूरों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने का कार्य किया। मौके पर मंत्री ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति योजना, चिकित्सा सहायता योजना, विवाह सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी ने कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए सरकार द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में संचालित योजनाओं को और भी कारगर तरीके से धरातल पर उतारने के संबंध में कई सुझाव दिए वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान विधायक बड़कागांव अंबा प्रसाद ने राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कोरोना सहित विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों व इसके माध्यम से राज्य वासियों को हुए लाभ पर प्रकाश डाला वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 40 अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं अब आप अपनी रूचि के हिसाब से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर उन्होंने सभी से बढ़ चढ़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने एवं राज्य के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन्हें अच्छी तरह से धरातल पर उतारा जाए एवं सभी योग्य युवाओं व अन्य को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन ने रामगढ़ निरंतर कार्य कर रहा है। निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने हेतु जारी अधिसूचना का भी अनुपालन जिले में अच्छी तरह से सुनिश्चित कराया जा रहा है जिसके तहत ज्यादातर एजेंसियों ने पोर्टल पर निबंध करा लिया है वहीं जिला प्रशासन इसे और भी प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।
मौके पर उपायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने वाले सभी युवाओं की सराहना कर अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान राधा गोविंद संस्थान के छात्रों द्वारा स्वागत गान, जीआईएस संस्थान के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, इडीएस संस्थान के छात्रों द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं अन्य अतिथियों के द्वारा कौशल विकास के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही मंत्री एवं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को योजना का लाभ भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों, ओपन जिम, पर्यटन अंतर्गत साईनेज बोर्ड अधिष्ठापन सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।
वहीं उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं तथा मुख्यमंत्री सारथी योजना आदि के तहत जिले वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वाहन को टाउन हॉल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यों एवं विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली गई। मंत्री ने स्टॉल पर लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं व अन्य को लाभान्वित करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने उपस्थित मंत्री, अन्य अतिथियों उपायुक्त, मीडिया प्रतिनिधियों आदि का अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Jun 25 2023, 19:50