रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की गई वृद्धि, जानिए पूरा डिटेल
हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28.06.2023 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 30.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
2. गाड़ी संख्या 07255/56 हैदाराबाद/सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन - हैदराबाद/सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255/56 हैदराबाद/सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह में बुधवार/शुक्रवार को किया जा रहा है । इनके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05.07.2023 से 01.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
3. गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन - पटना और थावे के बीच गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक प्रतिदिन किया जा रहा है । इसके परिचालन में पटना एवं थावे दोनों ओर से अब और 92-92 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 30.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
4. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन - पटना और पुरी के बीच गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 09 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 से 31.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
5. गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन - पुरी और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 09 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 से 01.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
6. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - दानापुर और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 से 10.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
7. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन - सिकंदराबाद और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 09.07.2023 से 13.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
8. गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन - पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25.06.2023 तक सप्ताह प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में पटना एवं हावड़ा दोनों ओर से अब और 13-13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 24.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
9. गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन - मुजफ्फरपुर और यशवंतपुर के बीच गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 से 29.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
10. गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन - यशवंतपुर और मुजफ्फरपुर के बीच गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10.07.2023 से 02.10.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
11. गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन - बरौनी और यशवंतपुर के बीच गाड़ी संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 12.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
12. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन - यशवंतपुर और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 27.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 से 15.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आनंद विहार और पटना के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 04490 आनंद विहार-पटना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 21.06.2023 को भी आनंद विहार से तथा गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 22.06.23 को भी परिचालित की जायेगी ।
इसी तरह आनंद विहार और पटना के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 21.06.2023 को भी आनंद विहार से तथा गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 22.06.23 को भी परिचालित की जायेगी।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Jun 22 2023, 20:21