/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में पहली बार 27 जून से राष्ट्रीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चौंपियनशिप का होगा आयोजन Gaya City News
गया में पहली बार 27 जून से राष्ट्रीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चौंपियनशिप का होगा आयोजन

गया। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार बैडमिंटन संघ एवं गया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स-सनराइज आल इंडिया सब जूनियर अंडर-13 किंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन गया में 27 जून से 2 जुलाई तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता गया जिला के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। यह जून वृहद आयोजन के लिए मगध स्पोट्स सोसायटी लार्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी (डीपीएस कैंपस) के सहयोग से किया जा रहा है।

यह जानकारी गुरुवार को रामसागर सरोवर के पास एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के माध्यम से बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केएन जायसवाल एवं गया जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तथा बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन सिजुआर ने दी। यह प्रतियोगिता गांधी मैदान इंडोर बैडमिंटन हाल तथा लार्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी (डीपीएस कैंपस) में आयोजित होगा। एकेडमी में चार कोर्ट पहले से हैं और नये चार कोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है तथा गांधी मैदान इंडोर बैडमिंटन हाल का रेनोवेशन एवं राष्ट्रीय स्तर की लाईटिंग की व्यवस्था अंतिम चरण में है।

उन्होंने बताया कि अबतक 20 आल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट और 7 नेशनल चौपियनशिप की सफल मेजबानी कर चुका है। बैडमिंटन एसोशियेसन आफ इंडिया के कैलेंडर ईयर की पहली सब जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी बिहार कर रहा है। पटना, भागलपुर के बाद गया क्षेत्र को बैंडमिंटन की राष्ट्रीय फलक पर विकसित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़ी खबर : गया में बस पलट जाने से 30 की संख्या में यात्री घायल, एंबुलेंस से घायल यात्री को अस्पताल ले जाया गया

गया - बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बस पलटी खाने जाने से 30 की संख्या में यात्री घायल हो जाने की मामला प्रकाश में आया है।

मामला गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम हिच्छापुर में एक बस जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR-02D-5785 है वह पलट गया है। जिसमें सवार 30 लोगों के घायल होने की प्रारंभिक सूचना थी। बाद में यह संख्या 50 के आसपास पहुंच गई है। सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंच गई है। कुछ लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ लोगों को अनुमंडल अस्पताल टिकारी में भर्ती कराया गया है। घटना में किसी के हताहत की अबतक सूचना नहीं है। घटना किस कारण हुई यह भी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों की सहायता प्रशासन को मिल रही है।

विद्युत चोरी के आरोप में वार्ड पार्षद सहित अन्य तीन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज, लगा जुर्माना

गया : जिले के डोभी में विद्युत चोरी के मामले में कनीय विद्युत अभियंता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन प्राथमिकी को लेकर दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता सर्वेश ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव में नरेश यादव पिता कैलाश यादव के घरेलू परिसर में गए तो विद्युत ऊर्जा की चोरी हो रही थी। 

इसमें पूर्व का बकाया सहित जुर्माना मिलाकर कुल ₹12,988 अनुमानित राशि विद्युत विभाग को क्षति है। वहीं डोभी बाजार स्थित बंगाली डीह मोहल्ले में वार्ड पार्षद संख्या एक के पवन चौधरी, पिता सोहराय चौधरी पर विद्युत ऊर्जा की चोरी का आरोप लगा है। इसमें पवन चौधरी पर 61,986 रुपए विद्युत विभाग को क्षति हुई है। वहीं अजय चौधरी एवं धनंजय चौधरी दोनों पिता रामसेवक चौधरी के यहां विद्युत विभाग चोरी के आरोप में छापेमारी अभियान के दौरान अजय चौधरी पर 12,113 रुपए एवं धनंजय चौधरी पर 12,113 रुपए का टोंका फसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी का आरोप लगा है। 

इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया विद्युत चोरी के आरोप में पकड़े जाने पर सभी को विद्युत संबंध को विच्छेदित करते हुए सभी पर विद्युत विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। 

इस छापेमारी अभियान में मानव के रूप में दीपक कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल की ओर से बेस्ट जेई एडवांस एंड नीट रिजल्ट का कैलिब्रेशन का आयोजन, सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

गया। शहर के बिसार तालाब के समीप एक निजी होटल में ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल की ओर से बेस्ट जेई एडवांस एंड नीट रिजल्ट का कैलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रतन कुमार, डॉ अनीता सिन्हा, डॉ कुंदन कुमार शामिल हुए। 

मंच का संचालन ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने किया। इस मौके पर ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के 33 छात्रों में 15 छात्राओं ने जेई एडवांस और 15 छात्रों में 3 छात्र नीट में सफलता हासिल कर गया जिले में रिकॉर्ड बनाया है। जिसको लेकर सफल छात्र-छात्राओं के हौसला को बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को फूलों का गुलदस्ता, मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने कहां कि छात्रों अगर अच्छा प्रदर्शन करता है तो काफी खुशी होती है। सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को हर साल सम्मानित भी किया जाता है ताकि आगे बढ़ने में उनका मनोबल ऊंचा रहता है। जो छात्र मेधावी होते हैं उन्हें संस्था तो प्रेरित करते ही हैं और साथ ही कमजोर छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास रहती हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पीड़ित परिवार से मिले राष्ट्रीय जनता लोकदल के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसौना गांव के निवासी चारून देवी से मिलने राष्ट्रीय जनता लोकदल के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहां की 12:00 बजे रात्रि में टनकुप्पा थाना के पुलिस चारूण देवी के घर जाकर पुरुष पुलिस के द्वारा महिलाओं को मारपीट करती है।

पीडित परिवार जितेंद्र पासवान को जानकारी देते हुए चारून देवी ने बताया कि मैं पुलिस को बार-बार बताता रहा कि हमारे घर पर कोई पुरुष नहीं है। हमारे घर के पुरुष पटना एग्रीकल्चर मीटिंग में गए हैं जो अब तक लौटे नहीं है। मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी फिर भी प्रशासन के द्वारा जबरन दरवाजा खोलने का दबाव बनाता रहा। अंततः मजबूरन होकर चारून देवी ने दरवाजा खोल दी और दरवाजा खुलते ही चारुन देवी को पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट करने लगता है और घर में घुसते ही सो रही बच्ची को उठाकर पूछताछ करती है और मारपीट करने लगती है।

श्री पासवान ने कहा कि इस तरह की बदतमीजी महिलाओं पर अत्याचार करना पुलिस के द्वारा पुलिस प्रशासन पर विश्वास लोगों का उठ जाएगा। वर्तमान सरकार मजदूर गरीब विरोधी सरकार है। सिर्फ और सिर्फ अपराध करने वालों को पनाह दे रही है। ऐसी सरकार को जल्द से जल्द बिहार की गद्दी से हट जानी चाहिए। एक तरफ सरकार महिलाओं की सशक्तिकरण की बात करती है और एक तरफ महिलाओं पर अत्याचार की जाती है और वह भी पुलिस के द्वारा। कहीं ना कहीं बिहार के मुखिया गलत रास्ते पर चल रहे है और लोगों पर अत्याचार की जा रही है। श्री जितेंद्र पासवान ने कहा की पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिलेगा, तो सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी। इस मौके पर रवि मेहता, अजय, जितेंद्र मेहता, पंकज, ऋषि मुनि आदि मौजूद रहे।

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डोभी से सीएसपी संचालक की गाड़ी से दो लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गया/डोभी। गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी चतरा मोड़ के समीप इंडियन पेट्रोल पंप डोभी सें सीएनजी गैस लेने के दौरान एक चार पहिया वाहन से दो लाख रुपए की चोरी कर ली गई।

इस संबंध में एसबीआई कोठवारा के सीएसपी संचालक अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर एसबीआई मेन ब्रांच से दो लाख रूपये कि निकासी करने के बाद अपने ही चार पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 12M 2689 में सीएनजी भरवाने के लिए डोभी चतरा मोड़ के समीप इंडियन पेट्रोल पंप में गए थे। 

उसी क्रम में दो लाख रुपया जो एक ब्लू रंग के बैग में चार पहिया वाहन में रखा हुआ था। सीएनजी लेने के दौरान ही वाहन में रखे रकम की चोरी हो गई। इस क्रम में सीएसपी संचालक अनिल कुमार ग्राम बरिया, थाना बाराचट्टी जिला गया के द्वारा स्थानीय थाना डोभी को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डोभी थाने कि पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गईं। इसके बाद एसबीआई के सीएसपी संचालक अंकित कुमार पिता अनिल कुमार के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन भी दिया गया है। इस घटना के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी पुलिस घटना को संज्ञान में लेते हुआ उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन, विष्णुपद के पुरोहितों के साथ DM ने की बैठक, व्यवस्था पर हुए चर्चा

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों विष्णुपद के पुरोहितों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 28 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला में आप सभी तमाम पदाधिकारियों पुरोहितों एवं मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ तमाम स्टेकहोल्डर स्वयंसेवी संस्था द्वारा काफी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया जिसके कारण पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आयोजन किया जाए इसे लेकर अभी सही तैयारियां आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 08 सरोवर एवं 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण कार्यक्रम होता है। पिछले वर्ष घाट का विस्तार होने के बाद और अधिक संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने पहुंचे थे घाट पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है।

इस वर्ष तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है साथ ही विभिन्न कोषांग बनाए गए हैं जिसके वरीय पदाधिकारी सप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि आवास समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध करावे अभी से ही आवाज समर्थन को चिन्हित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाएं उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण करावे। सभी आवासन स्थल एवं पुलिस स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा 15 जुलाई तक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके। 

इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही विष्णुपद क्षेत्र में चांद चोरा के पास से ही नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली कास्लैब नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है घाट पर यत्र तत्र पूजन सामान प्रवाहित करने के लिए 4 पक्का स्ट्रक्चर बनाया गया है यात्रियों तथा अन्य पंडित को पूजन सामग्री उसी में प्रवाहित करने हेतु जागरूक करें साथ ही घाट पर टूटे हुए टाइल्स को मरम्मत कराने तथा घाट पर यत्र तत्र पानी ना बहे इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े कैपेसिटी वाले डस्टबिन को पर्याप्त संख्या में घाटों पर रखवा ना सुनिश्चित करें।

     

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नालों की सफाई का अलग से जांच करें ताकि पितृपक्ष मेला में जलजमाव की कहीं स्थिति ना रहे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को को निर्देश दिया कि 15 जुलाई तक पाइप लाइन में जो भी कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है उसे पूर्ण कर लें। जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक करावे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण दवा की उपलब्धता चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें। विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है स्थानीय लोगों से समन्वय कर जगह चिन्हित करते हुए जुलाई अंतिम सप्ताह तक हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि पितृपक्ष मेला में कहीं कोई समस्या ना मिले साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कॉल में करेंट इत्यादि का अभी से ही सर्वे कर लें और उसे ठीक करवा ले। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है तीर्थयात्री को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथी पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।

      

अंत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अभी से ही मेला क्षेत्र तथा विभिन्न विधियों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें इसके अलावा बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा पुरोहितों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिए गए तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, वरीय उप समाहर्ता नजारत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

आमस के पथरा गांव में वज्रपात गिरने से एक छात्र की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव में बुधवार की दोपर वज्रपात गिरने से एक छात्र के मौत हो गई है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने दोस्तो के साथ घर पास बगीचे के पास अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था।

उसी दौरान तेज हवा के साथ असमान में बिजली की चमक और गड़गड़ाहट होते देख सभी बच्चे ने अपने-अपने घर के तरफ दौड़ते हुए आने लगे उसी समय वज्रपात गिर गई जिसे रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वज्रपात गिरने के सूचना मिलते ग्रामीणों को काफी भीड़ लगा गई। वज्रपात से झुलसे छात्र को ग्रामीणों ने आनन फानन में आमस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।उसके बाद से पथरा गांव गम का माहौल व्याप्त है।परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण कुलेंद्र यादव ने बताया की सुरेंद्र यादव के एक पुत्र रौशन था और दो पुत्री है।जिसे वज्रपात गिरने से मौत हो गई।रौशन इसी वर्ष मैट्रिक के परीक्षा दिया था जो असी प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। इस घटना के सूचना मिलते ही मुखिया मनोज यादव, प्रवेश यादव, अरुण पासवान, लखनदेव यादव ने घटनास्थल पर पहुंच शोक व्यक्त किया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में दिनदहाड़े महिला से 3 लाख की छिनतई, घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गया - बिहार के गया में रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी में बैंक ऑफ इंडिया में हाउस लोन का पैसा जमा करने जा रही एक महिला से दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की लूट की घटना में शामिल एक आरोपी राजेश पाठक उर्फ राजेश फाटक उर्फ राजवंश पाठक उर्फ देवन पाठक उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 9 जून को रामपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि काशीनाथ मोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसा निकाल कर एपी कॉलोनी बैंक ऑफ इंडिया में हाउस लोन का पैसा जमा करने के लिए पति के साथ महिला अपनी कार से जा रही थी, इसी दौरान बैंक पहुंचने पर कार का गेट खोल कर जाने लगी तभी, नकाबपोश बाइक सवार धक्का मार कर पैसे से भरे थैले को छीन कर भाग निकला था।

जिसके बाद रामपुर थाने की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाली गई थी। इसी क्रम में रामपुर थाने में कांड संख्या 392/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. रामपुर थानाध्यक्ष द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से छिनतई की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। वहीं, इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

स्वस्थ्य रहने के लिए योग करना बहुत जरूरी, एसएसबी कैम्प गुरपा पहाड़ पर मनाया योग दिवस

गया/फतेहपुर। विश्व योग दिवस फतेहपुर प्रखंड में विश्व योग दिवस विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। ३२वीं वर्हिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देशन में 9वे विश्व योग दिवस को गुरपा पहाड़ पर काफी उल्लास के साथ मनाया गया।

पहाड़ के उपर योग शिविर लगाकर स्कूल के छात्र, ग्रामीण, एसएसबी कैम्प के अधिकारी एवं सैन्य बल सामिल होकर योग क्रिया को किया। इस मौके पर 'जी' समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो० अशरफ आलम ने कहा स्वस्थ्य रहने के लिए योग क्रिया प्रतिदिन करना बहुत जरूरी है।

जिस तरह से जीवित रहने के लिए हवा, पानी जितनी जरूरी है, स्वस्थ्य रहने के लिए योग क्रिया उतनी जरूरी है। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र, ग्रामीण जनता, एसएसबी कैम्प के सैन्य बल सहित अन्य उपस्थित हुए।

रिपोर्ट : राहुल कुमार।