सरायकेला : पिछले 24 घंटे का कोल्हान क्षेत्र के संक्षिप्त खबरें ।
1:-जमशेदपुर में बकरीद पर्व को लेकर विभिन्न थानों में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक कई मुद्दों पर हुई चर्चा जिला प्रशासन ने अपनी मंशा के साथ कहा सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई ।
2:- जमशेदपुर के सभी सरकारी विद्यालयों में हर शनिवार को लिया जाएगा टेस्ट उप विकास आयुक्त ने जारी किया फरमान सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने की की जा रही है कोशिश जिला मुख्यालय में उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक कहा अब शिक्षकों को बदलना होगा अपने पढ़ाने का तरीका ।
3:- जमशेदपुर के कई कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत इंटर के नामांकन पर लगी रोक छात्र संगठन उतरा सड़क पर झारखंड छात्र मोर्चा ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन वहीं एबीवीपी के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का किया गया घेराव जमकर किया गया प्रदर्शन मैट्रिक पास छात्रों को हो रही परेशानी से कराया अवगत ।
4:- जमशेदपुर के मानगो शंकोसाई मैं चला सरकारी बुलडोजर सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त लोगों के विरोध का अभियान पर नहीं पड़ा असर भारी संख्या पुलिस बल को किया गया था तैनात ।
5:- जमशेदपुर में बालू माफिया के खिलाफ शुरू हुआ अभियान सिदगोड़ा बालू घाट मैं पुलिस ने की छापेमारी पुलिस देख बालू माफिया हुए फरार थाना प्रभारी ने बालू ढूंढने वाले कई नावें को किया नष्ट वरीय अधिकारियों के आदेश पर की गई कार्रवाई ।
6:- जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस कार्यालय पहुंचे विधायक संजीव सरदार तीसरी व्यवस्था के कई जनप्रतिनिधि थे मौजूद बागबेड़ा की समस्याओं पर कंपनी प्रबंधन से की वार्ता विधायक संजीव सरदार ने कहा बागबेड़ा क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट को लेकर कंपनी की ली जा रही है मदद पानी सप्लाई के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने की की गई है मांग वही बरसात से पहले सभी नालों को साफ करने के दिए गए आदेश ।
7:- जमशेदपुर के बागबेड़ा में अंजली कुमारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों को नहीं पता आत्महत्या का कारण पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी ।
8:- जमशेदपुर के दाईगुट्टू मैं पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी मनीषा मछुआ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस शव को कब्जे में लेकर पति से कर रही है पूछताछ मानगो थाना क्षेत्र की है घटना ।
9:- जमशेदपुर के बिरसानगर में निर्माणाधीन पीएम आवास मैंं कार्य के दौरान ट्राली गिरने से मुकबधिर मजदूर किरण संधू सिंह की हुई मौत परिजनों नेेेे ठेकेदार पर लापरवाही का लगाया आरोप पुलिस मामले की कर रही है जांच ।
10:- सिदो कान्हो हूल दिवस पर 30 जून को शहर में सिदो कान्हो रथ निकाली जाएगी।
11:- टाटानगर से हल्दीपोखर स्टेशन के बीच ट्रैकवर्क को लेकर करनडीह रेलवे फाटक 22 जून से 24 जून तक दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक बंद रहेंगे।
12:- बीएड थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम 22 जून से होगा प्रारंभ दोपहर 1:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक होगी परीक्षा।
13:- सीतारामडेरा और टेल्को क्षेत्र में 2 घंटे में 2 महिलाओं से बाइक सवार अपराधियों ने छीनी चैन।
14:- जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में मछलियों की मौत के मामले में टाटा स्टील और इसकी देखरेख करने वाली टाटा स्टील आई एस एल को मत्स्य विभाग एक एडवाइजरी जारी करेगा।
15:- साकची मे बनेगा पंचकर्मा केंद्र प्राचीन पद्धति से होगा इलाज आयुष विभाग ने किया ऐलान 67 लाख में बनेगा केंद्र ।
16:- बिरसानगर के पीएम आवास में काम करने के दौरान मुखबिर मजदूर की मौत आज होगा पोस्टमार्टम परिवार वालों ने ठेकेदार पर हत्या का लगाया आरोप ।
17:- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली लूटेरा ने चैन की छीनतई दहशत में लोग ।
18:- 23 जून से बंद रहेगी सभी देवी मंदिरों का पठ अंबुबाची को लेकर पंडित तो ने मंदिर बंद करने का दी जानकारी 26 जून को खुलेगा देवी मंदिरों का पठ ।
19:- शहर के निचले इलाकों में बाढ़ से बचने के लिए स्वर्णरेखा और खरकई नदी में 13 नालों पर स्लुइस गेट लगाने की थी योजना 3 साल से है अधूरा ।
20:- उपायुक्त विजया जाधव ने किया ऐलान मानसून में 1750 एकड़ भूमि पर होगी बागवानी पर्यावरण को संतुलित करने के लिए लगाया जाएगा वृक्ष।
21:- टाटा कंपनी में गाड़ी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन लोग बिहार के मोकामा से गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी ।
Jun 22 2023, 18:36