सदर अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे उपकरणों की जानकारी लेने दिल्ली की टीम धनबाद पहुंची
धनबाद : एसनएमएमसीएच और सदर अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे उपकरणों की जानकारी लेने दिल्ली की टीम धनबाद पहुंची.
तीन सदस्यीय टीम ने डीएमएफटी के स्थानीय जिला प्रबंधक मोहम्मद सैफ के साथ सदर अस्पताल तथा एसनएमएमसीएच का जायजा लिया.
अस्पताल में डीएमएफटी फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट, जनरेटर रूम, ओपीडी, लैब, ओटी सहित तमाम विभागों में लगे उपकरणों की जांच-परख के साथ वीडियोग्राफी की.
मौके पर मौजूद डीएमएफटी के स्थानीय प्रबंधक मोहम्मद सैफ ने बताया कि सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच में डीएमएफटी फंड से मरीजों के इलाज के लिये कई उपकरण लगाए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अधूरे काम का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा उपकरणों की जरूरत के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. टीम डीएमएफटी फंड से किये गए तमाम कार्यों का भी जायजा ले रही है. जांच-परख के बाद वीडियोग्राफी भी की जा रही है. तमाम जानकारी केंद्र को भेजी जाएगी.
Jun 22 2023, 10:58