रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी गए भगवान जगन्नाथ,कैथा रथयात्रा के अवसर पर जुटे हजारों श्रद्धालु
रामगढ़: आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 26 कैथा में आयोजित रथयात्रा महोत्सव में अहले सुबह से ही भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के दर्शन पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा।
भगवान जगन्नाथ के मंदिर का कपाट भक्तों के लिए प्रातः काल से ही खोल दिया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवम नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, शामिल हुए।
भगवान के दर्शन पूजन कर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कैथा रथयात्रा का इतिहास स्वर्णिम है। रथयात्रा के आयोजन से क्षेत्र में सात्विकता और धर्म का संचार होता है।लोग सन्मार्ग की राह चलते हैं। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से जगत कल्याण की कामना की । वहीं मुख्य पुजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि रथयात्रा और भगवान जगन्नाथ के पूजन का इतिहास पुरातन है।
रथयात्रा के अवसर पर आयोजन समिति की ओर से खीर महाभोग का वितरण किया गया। मेला परिसर में झूला, मिक्की माउस, सहित अन्य मनोरंजक झूलो पर बच्चे और युवा आनंद लेते दिखे। संध्या पहर में हजारों श्रद्धालुओं ने विधि अनुसार रथारुढ तीनों विग्रहों भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को रस्सी के सहारे रथ को खींचते और जय जगन्नाथ स्वामी का जयघोष करते हुए मौसीबाड़ी पहुंचाया।
पुनः आठ दिनों के पश्चात भगवान को घूरती रथ के पावन अवसर पर मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर को लाया जाएगा। हजारों श्रद्धालु भक्ती श्रध्दा से ओत-प्रोत हो मेले का आनंद लेते दिखे।इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो सचिव राजेश महतो,कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी संरक्षक सुदर्शन महतो हरिहर पाठक, सूकर महतो राजकुमार महतो,संदीप कुमार महतो,संदीप महतो,अजय आस्था,रूपेंद्र महतो,संजय करमाली माधव करमाली,गणेश राम महतो,प्रकाश कुमार,छोटेलाल महतो,कौलेश्वर महतो,भीम महतो,संजय कुमार महतो,पंकज महतो,अमित दास,परितोष चटर्जी,राजेंद्र महतो,विनय कुमार,सहित कैथा ग्रामवासी और हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Jun 21 2023, 13:42