*जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पीएम से तीखा सवाल, मणिपुर की हित की कब करेंगे बात*
डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ ने एकबार फिर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इसबार मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है।
बीते सोमवार को ललन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से मणिपुर को लेकर सवाल किया है।
उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पूछा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है?
ललन सिंह ने कहा है कि मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है। महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इतना गंभीर विषय देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में क्यों नहीं आता है? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता आपके कारनामों को देख रही है। समय निकट है, 2024 में जनता आपके खोखले दावों और वादों का हिसाब जरूर लेगी।
Jun 20 2023, 18:44