/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक डोभी थाना परिसर में शांतिपूर्ण संपन्न Gaya City News
बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक डोभी थाना परिसर में शांतिपूर्ण संपन्न

गया/डोभी। बकरीद पर्व को लेकर डोभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

इस दौरान बैठक में हिस्सा लेने के लिए थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित हुए। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।

आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके के साथ पर्व को मनाने की अपील की गई । कहा कि अगर किसी भी तरह के कुछ भड़काऊ वीडियो, ऑडियो या कहीं कोई मैसेज आता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सरपंच अशोक यादव, भूई यादव, विकी प्रजापति सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

जिले के गुरारू थाना की पुलिस ने मारपीट और फायरिंग करने के मामले का आरोपी को किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में गुरारू थाना की पुलिस ने मारपीट करने और फायरिंग के मामले का आरोपी राजेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून 2023 को गुरारू थाना क्षेत्र के ग्राम दशरथ बीघा के रहने वाले सिया मुन्नी देवी, पति वीरेंद्र पासवान के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था कि इनके गांव के ही राजेश पासवान एवं उसके अन्य सहयोगियों द्वारा घर पर चढ़कर इनके परिवार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना की गई थी। 

जब हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को भीड़ जुटने लगी तो राजेश पासवान फायरिंग करते हुए भाग निकला था। जिसके बाद गुरारू थाना में लिखित आवेदन के आधार पर 112/2023 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मारपीट करने तथा फायरिंग मामले का आरोपी आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वही, इस घटना में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी को गया पुलिस ने दबोचा, बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का किया जा रहा था उठाव

गया। बिहार के गया में बेलागंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी श्रवण यादव को गिरफ्तार किया गया है। बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव को लेकर सूचना पर पुलिस छापामारी करने गई थी तो बालू माफियाओं के द्वारा नाजायज मजमा बनाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, तब जिले से पुलिस बल को बुलाकर नियंत्रित की गई थी।

इसी घटना का आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है। जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 26 मार्च 2023 को बेलागंज थाना को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव के पास फल्गु नदी से बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्तर से एक टीम का गठन कर दलेलचक गांव में फल्गु नदी किनारे छापेमारी की गई। 

बालू माफियाओं द्वारा छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। जिसके बाद बेलागंज थाना में 186/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में लंबित कांडों में वांछित/फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी पर बेलागंज थाने में पहले से ही कई अपराधी मामले दर्ज है।

टनकुप्पा में समाजसेवियों ने पुनम को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

गया/टनकुप्पा। पुनम हत्या मामले में न्याय दिलाने एवं हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर टनकुप्पा प्रखंड के बरतारा बजार में रविवार की संध्या सात बजे समाजसेवियों कैंडल मार्च निकाला। 

बीते रविवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाजू कला गांव निवासी वीरेंद्र मांझी की 17 वर्षीय पुत्री पुनम के साथ कुछ बदमाशो ने चलती आटो से बारा गांव के पास धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया था। घायल पुनम चिकित्सा के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। 

इस घटना में शामिल हत्यारो को कड़ी सजा दिलाने एवं पुनम को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कैंडल मार्च में दर्जनों समाजसेवियों ने भाग लिया। पुनम की आत्मा की शांति के लिए फोटो के सामने कैंडल जलाकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व पर्वत पुरुष बाबा दशरथ कार्य निष्पादन समिति टनकुप्पा द्वारा की गई।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

गया में भीषण गर्मी, लू एवं अत्यधिक तापमान, DM ने सिविल सर्जन और डीपीएम स्वास्थ्य को दिए निर्देश, स्वास्थ्य कर्मियों हर हाल में मुख्यालय में बने

गया। गया जिला में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि हर हाल में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आशा, एएनएम, डॉक्टर, बीएचएम सहित अन्य कर्मियों को अपने मुख्यालय में बने रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से प्रत्येक दिन जानकारी लेते रहे की सभी एंबुलेंस चलंत अवस्था में रहे तथा दवा की कोई कमी नहीं रहे। 

सभी आशा एएनएम के हाथों में परासीटामोल की दवा तथा ओआरएस का पैकेट हर हाल में रहे। अस्पतालों के साथ-साथ एंबुलेंस में भी पर्याप्त संख्या में आइस पैक रखें। अस्पतालों में आरक्षित रखे गए हीट स्टॉक के मरीजों के लिए बेड पूरी तरह वाताकुलीन रखें। आने वाले मरीजो का पूरी तरह इलाज करे, बिना विशेस कारण रेफर न करे। जिलाधिकारी में जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध शीतल पेयजल प्याऊ लगातार चले। 

कहीं से भी कोई प्याऊ बंद रहने की सूचना पर उसे तुरंत चालू करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी हॉट बाजार बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में प्याऊ चले तथा जैसे ही पानी खत्म होती है तो उसे तुरंत पानी भरने की भी व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकाय के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के कम से कम एक बड़े हॉल को चिन्हित कर उसे हीट स्ट्रोक के रूप में प्रयोग करें। उक्त हॉल कमरा में पर्याप्त पानी का व्यवस्था, कूलर इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखें।

    

जिलाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया है कि हीटवेव से संबंधित आने वाले मरीजों का प्रॉपर इलाज करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी मुखिया को अनुरोध है कि अपने पंचायत/टोलो में लोगों को लगातार जागरूक करे की भीषण गर्मी को देखते हुए खेतों में काम ना करें, बाहरी धूप में कोई भी कार्य ना करें। यथासंभव अपने शरीर को आराम दे। उन्होंने गया जिला वासियों से अपील किया है कि अगले 72 घंटे तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान है। उन्होंने अनुरोध किया कि स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें।

यथासंभव सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक घर से बाहर ना निकले। कोई जरूरी कार्य होने पर अपने सर को ढक कर बाहर निकले। लगातार पीने योग्य ठंडा पानी का सेवन करें। भूखे पेट सफर ना करें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी जिसमें लू लगने पर क्या करें, लू लगने के बचाव पर कैसे खुद को बचाओ करें, से संबंधित एडवाइजरी का पूरी तरीके से पालन करें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है किसी भी टोले में पानी की समस्या ना हो इसके लिए निरंतर अलर्ट मोड में रहे। कहीं से भी पानी की कमी की सूचना आने पर तुरंत रेस्पांड करते हुए पानी टैंकर उपलब्ध करावे। अपने सभी कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता को लगातार अपने क्षेत्र के बारे में पानी की समस्या पर जानकारी लेते रहने का निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से फंक्शनल रखें पानी से संबंधित शिकायत आने पर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का एक दिवसीय बैठक केशापी में हुई संपन्न

गया/डोभी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक डोभी मंडल के केसापी गांव में किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें मुख्य रुप से शेरघाटी विधानसभा में बाइक रैली युवाओं द्वारा निकालने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जिलाध्यक्ष आकाश जय देव गिरी, महामंत्री कौशल कुमार, उपाध्यक्ष वैभव चंद्र सिंह, आशीष पाठक, कोषाध्यक्ष अभ्यास कुमार चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष सुमन चतुर्वेदी उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने युवा मोर्चा के सभी मंडल पदाधिकारियों को कहा कि आपके क्षेत्र से जो भी महिला पुरुष बुजुर्ग आंख की समस्या से पीड़ित हो आप उन्हें गया लेकर आइए।

हम सभी को मुफ्त में इलाज करवाएंगे तथा आने जाने का किराया भी उपलब्ध कराएंगे तथा आयुष्मान कार्ड किसी भी व्यक्ति को बनवाना हो तो हमारे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे बैठक में युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, मंत्री आनंद कुमार, राजेंद्र दांगी, सुनील कुमार दांगी, कौशल कुमार, उपाध्यक्ष चंदन केसरी, संतोष यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की संदिग्ध मौत, कमरे से शव को पुलिस ने किया बरामद, खून का धब्बा मिला

गया. बिहार के गया में इमामगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटनास्थल पर ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे इस मौत को लेकर कई तरह के सवाल हैं. खून के धब्बे भी शव के पास देखे गए हैं. ऐसे में आशंका है, कि यह संदिग्ध मौत हत्या या आत्महत्या हो सकती है. एक पैर में करीब 1 मीटर का सूता भी बंधा देखा गया. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ भी सामने आ सकेगा.

इमामगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की संदिग्ध मौत

जानकारी के अनुसार गया जिले के इमामगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम की शनिवार की देर रात संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि इमामगंज बाजार के पीएनबी बैंक के निकट अनिल सिंह नाम के व्यक्ति के घर में एक किराए के मकान में बीईओ रह रहे थे. इसी मकान में इस तरह की घटना हुई है. इस संदिग्ध मौत को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है. कोई इसे खुदकुशी बता रहा है. वहीं, कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. संदिग्ध मौत को लेकर फिलहाल पुलिस की जांच सस्पेंस में है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही घटना के मुख्य कारण के सामने आने की बात कही जा रही है. वहीं, जहां पर डेड बॉडी मिली है, वहां पर ब्लड गिरे देखे गए हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे शिक्षक संघ के अध्यक्ष

वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड के कई शिक्षक और प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुखदेव यादव घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह बीमार चल रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे. कहा कि उनकी संदिग्ध मौत हुई है और उसकी ठीक तरीके से जांच होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इमामगंज प्रखंड में अपना योगदान दे रहे थे. सीतामढ़ी के सुरसंड ब्लॉक से स्थानांतरण होकर गया के इमामगंज आए थे. 

मधुबनी जिले के रहने वाले थे

बताया जा रहा है कि मृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम मधुबनी जिले के रहने वाले थे. अब सिर्फ 17 महीने ही रिटायरमेंट को बाकी रह गए थे. वहीं, मौत की जानकारी मिलते ही मधुबनी से गया के लिए परिजन रवाना हो चुके हैं. वही तरह की घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है.

किवाडी तोडा गया तो मृत पड़े थे बीईओ

 वहीं, संबंध में पूर्व बीआरपी हेमंत कुमार ने बताया कि अचानक सुबह में बीईओ साहब के लड़के का कॉल आया कि उसके पापा फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं. इस तरह की जानकारी के बाद हम लोग दो-चार शिक्षक आए और गेट खुलवाने की कोशिश की. किंतु कोई रिप्लाई नहीं मिला. इसके बाद इसकी सूचना मकान मालिक अनिल सिंह को दी गई. मकान मालिक के आदेश पर गेट को धक्का देकर खोला गया, तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मृत पड़े थे. इसके बाद इसकी जानकारी इमामगंज थाना की पुलिस को दी गई. जांच में मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है. यह मौत संदिग्ध है और इसकी उच्च स्तरीय जांच कर खुलासा किया जाना चाहिए. पुलिस से मांग किया कि इस मामले की मौत के कारणों को सामने लाया जाए.

BREAKING GAYA: इमामगंज प्रखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर राम सेवक राम की हार्ट अटैक से मौत

गया : बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां इमामगंज प्रखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर राम सेवक राम का हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। 

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इमामगंज प्रखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर राम सेवक राम का 1 दिन का वेतन काटे जाने से तनाव में चल रहे थे और जिसके कारण से हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। 

हालांकि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।

*जाको रखे साईंया, मार सके ने कोई कहावत हुई चरितार्थ : वृद्ध के उपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, नहीं हुआ बाल बांका*

गया : जिले में जाको रखे साईंया, मार सके ने कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई है। जिले के गया-कोडरमा रेल सेक्सन के पहाडपुर स्टेशन पर माल गाड़ी का पूरा डब्बा मोरहे निवासी बालो यादव के उपर से पास कर गया। बालो अपनी सूझ बूझ से सही सलामत बच गया। घटना को देख स्टेशन पर यात्री दंग रह गया। 

बताया जा रहा है कि सुबह में स्टेशन पर डाउन लाइन पर माल गाड़ी खड़ी थी। स्टेशन से ट्रेन खुलने का अनाउंस किया जा रहा था। कोई भी यात्री माल गाड़ी के नीचे से नहीं आये। ट्रेन खुलने वाली है। बालो यादव इस बात पर ध्यान नहीं दिया और माल गाड़ी के नीचे घुसकर पार होना चाहा। इसी बीच मालगाड़ी खुल गई। 

दृश्य देख लोग चिल्लाया बाबा सो जाइये पटरी पर, कुछ नहीं होगा। बृद्ध बुद्धि से काम लिया और पटरी पर सो गया। जब पूरी ट्रेन पास कर गई। तब बृद्ध उठकर खड़ा हुआ और चलते बना। वृद्ध की साहस को देख लोग आश्चर्यचकित हो गया। वृद्ध के शरीर मे एक भी खरोच नहीं आया। बताया जाता है वृद्ध स्टेशन तरफ रहता है। घर जल्दी नहीं जाता है। जबकि वृद्ध के घर मे बेटा, बहु, पोता, पोती सभी है।

नीट यूजी 2023 की परीक्षा में मोहित कुमार ने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की, गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

गया/डुमरिया। जिले के डुमरिया प्रखण्ड के भोकहा पंचायत ग्राम ढाब निवासी मोहित कुमार, पिता संजय प्रजापति ने डॉक्टरी की परीक्षा नीट यूजी 2023 पास कर बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की है।

अपनी कड़ी मेहनत कर स्वध्याय कर घर से तैयारी कर कामयाबी हासिल की जो अपने आप में एक मिशाल है। इन्होंने गांव क्षेत्र एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस सफला पर बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय. समिति शाखा- डुमरिया की ओर से गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया।

मौके पर समिति के अध्यक्ष धनंजय प्रजापति, सचिव सोहन प्रजापति, संरक्षक डॉ. शिबालक प्रजापति, उपाध्यक्ष संतन प्रजापति, युवा अध्यक्ष सुधीर कुमार कोषाध्यक्ष प्रेम प्रजापति शिक्षक गिरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार रघुनंदन प्रजापति आदि लोगों ने मोहित कुमार तथा इनके माता पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।