सिंदरी गौरी पंचायत में पेयजल और पलायन के मुद्दों पर बैठक,जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने सरकार को आदिवासी विरोधी बताया
चाईबासा:- हाट गम्हरिया प्रखंड के सिंदरी गौरी पंचायत में पेयजल और पलायन के मुद्दों पर बैठक हुई। बैठक मे जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा की जेएमएम की सरकार आदिवासी और गरीब बिरोधी काम कर रही है।
जब पेयजल, बिजली और रोजगार मुद्दे पर डीसी को मांग पत्र दिया जाता है तो यहाँ के बिधायक प्रथमिकी दर्ज कराते हैं। जेएमएम की सरकार में पानी का माँग करना भी अपराध हो गया है। दीपक बिरुवा तीन बार की बिधायक होने के बाद भी अपने प्रखंड में पेयजल समस्या दूर नहीं करा सके। दीपक बिरुवा चुनाव में युवाओ को दारू हंडिया बाँटे लेकिन पानी नहीं पिला सके।
हमारा पश्चिमी सिंहभूम में गीता कोड़ा, मधु कोड़ा और सभी जेएमएम बिधायक आज करोड़ पति हो गए लेकिन जनता गरीब पति बन गए। आज पंजाब उड़ीसा, छत्तीसगढ़ दिल्ली आदि के राज्यों से सीखना चाहिए वंहा के लोग पलायन नहीं करते जबकि झारखण्ड में पलायन एक गंभीर मामला बन गया है।
अगर किसानो के खेतो में सिंचाई सुबिधा हो जाता तो ये हालात नहीं होता। दुनियाँ के सबसे धनी जिला सबसे गरीब बन गया है। पेयजल और रोजगार को लेकर आगामी 23/06/2023 को सिंदरी गौरी गाँव से पद यात्रा कर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया और तीन दिन तक धरना दिया जायेगा।
Jun 17 2023, 19:21