/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :प्रखंड स्तरीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम। saraikela
सरायकेला :प्रखंड स्तरीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम।

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रखंड स्तरीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया मारुति मिंज, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार, जेएसएस दयानंद प्रसाद ने भी प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने, हटाने, पता परिवर्तन करने समेत अन्य सूचनाएं सावधानीपूर्वक शामिल करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह अंतिम मौका है। इसके बाद 2024 में चुनाव होने हैं। 18 साल उम्र के कोई भी मतदाता न छूटे इस पर विशेष ध्यान देना है। 

इसके अलावा गरुड़ ऐप डाउनलोड करने के तरीके की भी जानकारी दी गई।

मुख्य रूप से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर देवी प्रसाद एवं शंकर कुमार दास द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

जल भंडारण के नाम पर सरकार और विधायक दोनों मिलकर विस्थापितों के साथ राजनीति कर रहे हैं :हरेलाल महतो।




सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले आज से चांडिल डैम के विस्थापितों द्वारा आज से फिर एक बार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। 

सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के चांडिल पुनर्वास सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। दस सूत्री मांगों को विस्थापितों द्वारा दिए जा धरना प्रदर्शन को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने अपना समर्थन दिया। धरना स्थल पहुंचकर आजसू नेता हरेलाल महतो ने विस्थापितों से मुलाकात की। 

वहीं, विस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई में हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों के आंदोलन को वह व्यक्तिगत तथा आजसू पार्टी की ओर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की कथनी और करनी में आकाश और जमीन की तरह फर्क है। आज 40 साल बाद भी विस्थापितों को अधिकार नहीं मिलना, दुर्भाग्यपूर्ण है।

 हेमंत सरकार ने चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए विस्थापन आयोग गठन करने का वादा करके वोट लेकर सरकार बनाया है लेकिन साढ़े तीन साल बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं हुआ। स्पष्ट है कि हेमंत सरकार ने चांडिल डैम के विस्थापितों को धोखा देने का काम किया है और अब जल भंडारण के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। सरकार 185 मीटर जल भंडारण की बात करती हैं और सरकार के ही विधायक जनता को 182 मीटर जल भंडारण का आश्वासन दे रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि विस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई में हमेशा हमारा समर्थन और सहयोग रहेगा। चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए आजसू पार्टी आगे चलकर बड़े आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, लक्ष्मीकांत महतो, पुलक साथपति, राकेश महतो, अनूप महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला: पत्रकार विजय कुमार को पितृ शोक

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला सह चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकार विजय कुमार गोप के पिताजी सुरेंद्र नाथ गोप उम्र 85 बर्ष का निधन बीते रात को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में हुई ।  

बताया जा रहा है कि पूर्व से ही लम्बी बिमारी से ग्रस्त थे । हाल के दिनों में ही मर्सी में ईलाज रत थे और स्वस्थ्य होकर अपने पैतृक घर पितकी लाया गया था । अचानक गुरूवार की शाम को तबीयत बिगड़ी और मर्सी पंहुंचे जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया।

 टीएमएच के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया । परिवार में शोक का माहौल बना हुआ है । शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पितकी से शवयात्रा निकाली गई और बामनी नदी में अंतिम संस्कार किया गया । विजय कुमार गोप के पिता दिवंगत सुरेंद्र नाथ गोप वर्ष 2000 में रेलवे कर्मचारी से सेवानिवृत्त हुए थे ।

सरायकेला आदित्यपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी घटना के कुछ घंटों बाद ही चोर गिरफ्तार

2.60 लाख रुपए नगद, करीब छः लाख रुपये के आभूषण बरामद

सरायकेला :– जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां महज कुछ घंटे के भीतर धिराजगंज के लक्ष्मी नगर के एक मकान से चोरी कर भागे दो युवकों को मुस्लिम बस्ती आई रोड के समीप से संदिग्ध अवस्था में धर दबोचा। उनके पास से 2.60 लाख रुपए नगद, सोने एवं चांदी के आभूषण जिसकी मूल्य करीब छः लाख रुपये एवं तीन मोबाइल और एक थैला बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना नाम राहुल लोहार और बबलू अंसारी बताया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी के अपराध को स्वीकार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि दोनों कई कांडों में जेल जा चुके हैं। दोनों अभियुक्त कुछ महीने पहले ही एक साथ जेल से बाहर आए हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सरायकेला खरसावां : कुष्ठ रोग खोज अभियान को सफल बनाएं : सिविल सर्जन

सरायकेला : सदर अस्पताल सरायकेला सभागार में सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉक्टर विजय कुमार की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन के साथ DRCHO डॉ अजय कुमार सिन्हा, DPM श्री निर्मल कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ विजय कुमार ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम 2023 को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड व जिला स्तर पर लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग होंगी । जिला में कुष्ठ रोगियों की पहचान जरूरी है क्योंकि यहां मरीजों की संभाव्यता अधिक है। सभी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

बताया कि यह अभियान 15 से 28 जून 2023 तक चलेगा जिसमें घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगा। जिन व्यक्तियों के शरीर में किसी हिस्से में कोई पुराना दाग है वे अपना जांच करा सकते हैं। कुष्ठ रोग की पहचान होने पर व्यक्ति का ईलाज निःशुल्क किया जाएगा।

सरायकेला :समाहरणालय सभागार मे उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में G20 (FLN) के तहत एक दिवशीय कार्यशाला आयोजित

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में G20 (FLN) के तहत एक दिवशीय कार्यशाला आयोजित किया गया।

उक्त कार्यशाला मे उप विकास आयुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, DRCHO डॉ अजय कुमार सिन्हा, REO अंबुजा कुमारी, ADPO प्रकास कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बीपीओ, 4NGOs(IPEL,Piramal Foundation,Pratham,Abhivyakti Foundation,Jago Foundation) इत्यादि मौजूद थे।

G20 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित कार्यशाला मे FLN के उदेश्य, लक्ष्य पर बिंदुवार चर्चा करते हुए इसके तहत किए जाने वाली गति विधियों के बारे मे जानकारी दी गई।

उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि "सबसे पहले हमें इसकी रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए काम करने की जरूरत है तभी हम स्कूल के बच्चों पर अपनी प्रकाश जला सकते हैं। उन्होंने कहा स्थानीय भाषा मे बच्चो के साथ इंट्रेक्ट करे ताकि बच्चे शिक्षक के साथ खुल कर अपनी बातो को रख सके उनकी बातो को समझ सके। उन्होंने कहा जिले को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए नीति के तहत कार्य करना होगा।

कार्यक्रम मे आशीष कुमार पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चों में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का क्या योगदान है। सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा की और बताया कि FLN की कार्यशाला में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का क्या योगदान है और स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिये piramal foundation क्या कार्य कर रहा है इस बिंदु पर भी चर्चा की।

सरायकेला सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान का भारत बंद, हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 को 4 घंटे रखा जाम

सरायकेला :– पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को आदिवासी सेंगेल अभियान ने भारत बंद के दौरान राजनगर के रोला में हाता चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 को चार घण्टे जाम रखा। रोला में आदिवासी सेंगेल अभियान के भारत दिशोम सेंगेल पारगाना सोनाराम सोरेन एवं झारखण्ड पोनोत सेंगेल पारगाना सुगनाथ हेम्ब्रम के नेतृत्व में सैकड़ों बंद समर्थक महिला पुरुष सुबह आठ बजे बैनर लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किए और ढोल नगाड़ों के साथ भारत बंद को सफल बनाने के लिए चार घंटे तक तप्ती धूम में सड़क पर डटे रहे.

दोपहर 12 बजे जाम खुला. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । कई यात्री परेशान नजर आए , इस दौरान प्रदर्शनकारी आदिवासियों ने 2023 में सरना धर्म कोड देना होगा, कुड़मियों को एसटी बनाना बंद करो, जैनियों के कब्जे से मारंग बुरु को मुक्त करो, झारखंड में अबुआ दिशोम अबुआ राज को पुनर्स्थापित, असम- अण्डमान के झारखंडियों को एसटी का दर्जा दो,

संथाली को झारखण्ड में प्रथम राजभाषा का दर्जा दो, आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में जनतंत्र एवं संवैधानिक अधिकार को सुधारो आदि मांगों के समर्थन में जमकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं सालखन मुर्मू जिंदाबाद- जिंदाबाद के नारे लगाए।

सरायकेला देश के विभाजन में शहीद हुए पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तीन दिवसीय भागीरथवंशी शहीद आत्मा शांति महायज्ञ का आयोजन

सरायकेला : तीन दिवसीय भागीरथवंशी शहीद आत्मा शांति महायज्ञ जो राजा भगीरथ और भगवान परशुराम के बाद इस पृथ्वी पर हो रहा है। जिन्होंने राजा शान्तनु के पुत्रों की आत्मा की शांति के लिए किया था।

दूसरा यज्ञ भगवान परशुराम ने आत्मा की शांति के लिए किए थे। अब तीसरी बार देश विभाजन के समय तकरीबन शहीद हुए करीब 20 लाख लोगों की आत्मा की शांति के लिये शान्ति यज्ञ का आयोजन हो रहा है।

14 जून को झंडोत्तोलन और 501 महिलाओं के द्वारा निकाले गए कलश यात्रा के यज्ञ का शुभारंभ हो चुका है यहाँ चित्रकूट धाम से पधारे श्रीश्री 108 स्वामी सीताराम शरण महाराज का गीता महाग्रंथ का प्रवचन हो रहा है। 15 जून को प्रातः आठ बजे से हवन यज्ञ, तर्पण और संध्या चार बजे से प्रवचन हो रहा है। जबकि 16 जून को सुबह नौ बजे से गीता पाठ, सिख समुदाय के लोग अंतिम अरदास करेंगे और अंत में गायत्री परिवार की ओर से हवन के साथ महायज्ञ का समापन होगा और दोपहर एक बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा। शाम में अंतिम प्रवचन के साथ महायज्ञ का समापन होगा।

इस यज्ञ का संदेश होगा कि देश में कभी सामुहिक नरसंहार नहीं होगा। देश विभाजन के 76 वर्ष बाद जमशेदपुर के प्रबुद्ध जनों ने यह महायज्ञ का अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है। आयोजन में संरक्षक हरि बल्लभ सिंह आरसी, अध्यक्ष रामेश कुमार, एके श्रीवास्तव, शिवपूजन सिंह, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, कन्हैया दुबे, सतीश सिंह, अनिता सिंह, दिनेश सिंह, डीडी त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह, रघुनाथ प्रसाद, उमाशंकर तिवारी आदि शामिल रहे।

सरायकेला-उप विकास आयुक्त ने ऊर्जा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सरायकेला : समाहरणालय परिसर से आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने उर्जा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौक़े पर उप विकास आयुक्त के साथ कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमण्डल , सरायकेला एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ईद दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमाण्डल सरायकेला ने बताया की जागरूकता रथ सभी प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे भर्मण राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा विभाग अंतर्गत संचालित वन टाइम सेटलमेंट योजना के संदर्भ मे जानकारी देकर जागरूक करेगी।

उन्होंने बताया की इस योजना के तहत वैसे उपभोक्ता जिनका 5 केवी से कम से कम या घरेलू/कृषि कनेक्शन है और उनका बिजली बिल लंबे समय से बाकी है वैसे उपभोक्ताओं के बिल में 31 दिसंबर 2022 तक लगने वाला ब्याज माफ किया जा सकता है। वैसे उपभोक्ता विद्युत प्रमंडल कार्यालय जाकर या Online लाभ लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर (suvidha.jbvnl.co.in/ots23.aspx) या फिर OTS मेला मे जाकर लिया जा सकता है।

सैंगैल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू के नेतृत्व में भारत बंद का ऐलान करते हुए सड़क जाम कर दिया गया

सरायकेला : जिला के चांडिल बाजार स्थित एन एच 32 टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग पर सुबह से सैंगैल अभियान द्वारा राष्टीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू के नेतृत्व में भारत बंद का ऐलान करते हुए जाम कर दिया गया।

इतना ही नहीं मांगे पूरी नाही होने पर आपने आंदोलोंन को ओर उग्र करने की चेतावनी दी।

चांडिल मुख्य बाजार के नेगडीह स्थित अर्जुन पेड़ के पास आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर देश के सात राज्यों में आज बंद का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखान मुर्मू के नेतृत्व में जाम कर दिया , जिसे टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग 32 को जाम कर दिया गया ।

जहां इस जाम की वजह से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया ।इस जाम में राहगीर की परेशानी साफ देखी गई ।

जानकारी देते हुए सेंगेल

अभियान के जिला मुख्य संयोजक कालीपद टुड्डू ने कहा कि 2023 में संथाली भाषा को झारखंडी राज्य भाषा घोषित करने ,सरना धर्म कोड लागू करने ,उन्होंने कहा की 2011 की जनगणना में सरना धर्म वाली की आबादी 50 लाख से ऊपर थी फिर भी सरना धर्म कोड को लागू नहीं किया गया ।जिसके लिए और उग्र आंदोलन होगा ।इस अभियान में सेकडो आदिवासी उपस्थित थे ।