सरायकेला :समाहरणालय सभागार मे उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में G20 (FLN) के तहत एक दिवशीय कार्यशाला आयोजित
सरायकेला : समाहरणालय सभागार में आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में G20 (FLN) के तहत एक दिवशीय कार्यशाला आयोजित किया गया।
उक्त कार्यशाला मे उप विकास आयुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, DRCHO डॉ अजय कुमार सिन्हा, REO अंबुजा कुमारी, ADPO प्रकास कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी बीपीओ, 4NGOs(IPEL,Piramal Foundation,Pratham,Abhivyakti Foundation,Jago Foundation) इत्यादि मौजूद थे।
G20 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित कार्यशाला मे FLN के उदेश्य, लक्ष्य पर बिंदुवार चर्चा करते हुए इसके तहत किए जाने वाली गति विधियों के बारे मे जानकारी दी गई।
उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि "सबसे पहले हमें इसकी रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए काम करने की जरूरत है तभी हम स्कूल के बच्चों पर अपनी प्रकाश जला सकते हैं। उन्होंने कहा स्थानीय भाषा मे बच्चो के साथ इंट्रेक्ट करे ताकि बच्चे शिक्षक के साथ खुल कर अपनी बातो को रख सके उनकी बातो को समझ सके। उन्होंने कहा जिले को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए नीति के तहत कार्य करना होगा।
कार्यक्रम मे आशीष कुमार पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चों में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का क्या योगदान है। सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा की और बताया कि FLN की कार्यशाला में सामाजिक एवं भावनात्मक विकास का क्या योगदान है और स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिये piramal foundation क्या कार्य कर रहा है इस बिंदु पर भी चर्चा की।
Jun 16 2023, 19:45