पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन
हाजीपुर: पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता सासाराम के माननीय सांसद श्री छेदी पासवान द्वारा की गयी । सभी माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
आज की इस बैठक में काराकाट के माननीय सांसद श्री महाबली सिंह एवं औरंगाबाद के माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे जबकि पलामू के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए ।
इनके अलावा माननीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री, भारत सरकार डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि श्री अनिल तिवारी, माननीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि श्री जयप्रकाश चौबे एवं जितेन्द्र पाण्डेय, गया के माननीय सांसद श्री विजय कुमार के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार सिन्हा एवं माननीया सांसद श्रीमती दर्शना सिंह के प्रतिनिधि श्री विवेकानंद केसरी उपस्थित थे ।
बैठक में माननीय सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।
इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने माननीय सांसदगण एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया ।
महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से माननीय सांसदगण को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जैसी अनुभूति प्रदान करने के लिए गया जंक्शन का लगभग 299 करोड़ की लागत से पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर है तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पुनर्विकास के लिए DPR पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशनों का चयन किया गया है ।
अनारक्षित टिकट की उपलब्धता को और सुगम बनाने के उद्देश्य से गया, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम एवं डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM) मशीन स्थापित की गयी है एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तथा भभुआ रोड स्टेशन पर ATVM मशीन लगाने की प्रक्रिया जारी है।
महाप्रबन्धक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।
Jun 16 2023, 19:34