राजद नेता तुलसी राय अपहरण कांड में फरार चल रहे बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार
मुज़फ़्फ़रपुर: कल तक जिनकी तूती बोलती थी,आज उनका बैंड बज गया। राजद नेता तुलसी राय अपहरण कांड में फरार चल रहे साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह राजू के घर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तहार चिपका दिया। उन्हें चेतावनी दी गयी कि समय रहते यदि वे पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जायेगी। सिंह का घर मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बड़ा दाउद गांव में है।
मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को राजू सिंह राजू के खिलाफ इश्तहार जारी किया था। इससे पहले एमपी-एमएलए कोर्ट के जज महेश्वर दूबे ने राजू की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। लेकिन राजू पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं।
शुक्रवार को पारू थाने की पुलिस बैंड बाजा के साथ राजू सिंह के घर पर पहुची। एक पुलिसकर्मी ने माइक पर इश्तेहार का मजमून पढ़ कर सुनाया। इश्तहार पढ़ने से पहले और बाद में बैंड पार्टी ने बैंड बजाया। फिर पुलिस ने घर पर इश्तहार चिपकाया।
पुलिसकर्मी ने इश्तहार पढ़ा, ‘राजू सिंह, पिता- उदयप्रताप सिंह, ग्राम- बड़ा दाउद गिरफ्तारी के डर से फरार हैं। समय रहते यदि वे पुलिस या सक्षम न्यायालय के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जायेगी।
सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि कैमरे के सामने इश्तहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की गयी। अब भी अगर राजू सिंह राजू सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जायेगी। मालूम हो कि राजू के खिलाफ पारू थाने की पुलिस ने 25 मई को तुलसी राय के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। तब से वे भूमिगत हैं।
इससे पहले राजू के खिलाफ पारू के सीओ और सीआई ने 16 अप्रैल 2023 को एफआइआर दर्ज कराया था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी राजू खुलेआम घूमते देखे जा रहे थे। पर, तुलसी राय अपहरण कांड में 25 मई को मुकदमा दर्ज होते ही राजू भूमिगत हो गये। तब से पुलिस उनकी तलाश में लगी है, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल रहा है।
Jun 16 2023, 19:31