भभुआ में 4 सौ 25 करोड़ की लागत से बने जिला पंचायत संसाधन केंद्र का मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया उद्धघाटन
कैमूर :- जिले के भभुआ में 4.25 करोड़ की लागत से बने जिला पंचायत संसाधन केंद्र का पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने उद्धघाटन किया है। इस मौके पर जिला परिषद के सदस्य एंव संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वहीं मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि इस दीपिरसी का उद्धघाटन मेरे द्वारा आज किया गया है जिसका कुल लागत 4.25 करोड़ है।
उन्होंने बताया कि यह एक ट्रेनिंग सेंटर है जिसमे आने वाले समय में और भी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा और यहाँ ट्रेनिंग ही नहीं बल्कि बच्चों को जिन्हें ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब वह यहीं से ऑनलाइन की परीक्षा दे सकते हैं। उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इसके साथ ही इसमें और भी उपलब्धियों को लेकर बात किया जा रहा है आने वाले कुछ ही समय से यहाँ और भी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर जिला में एक पंचायत संसाधन केंद्र को विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी ब्लॉक में भी पंचायत समिति श्रम संसाधन केंद्र बनवाया जाएगा ताकि पंचायत के लोग भी अपना काम वहाँ से कर सकें।
इसके बाद उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जा रहा कार्यों का अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया, वहीं पाए गए कमियों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश भी दिया।
Jun 15 2023, 11:19
डीएम के द्वारा की गई जांच में अनियमिता पाए जाने पर दो कर्मियों को भेजा गया जेल कैमूर : बड़ी खबर कैमूर से आ रहीं है जहां डीएम सावन कुमार के द्वारा मोहनिया प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर की जांच कर अनियमि