वाल्मीकि के रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी
मुजफ्फरपुर ; वाल्मीकि के रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को उपभोक्ता आयोग में सुनवाई हुई। इस मामले में लंबी बहस के बाद केंद्रीय फ़िल्म प्रमाण बोर्ड के अध्यक्ष को अभियुक्त बनाया गया है। आयोग ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नोटिस जारी कर 11 सितंबर 2023 को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जगदीश सिंह ने आदि पुरुष फिल्म के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में परिवाद दायर किया था। इसमें रावण हनुमान जी एवं रावण के वाहन के गलत चित्रण का आरोप लगाया गया था।
इस मामले में अभिनेता सैफ अली खान अभिनेता प्रभास, और अभिनेत्री कृति सेनन समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था इस मामले में सभी आरोपियों के अधिवक्ता उपस्थित हुए हैं। परिवादी जगदीश सिंह के अधिवक्ता डॉ एसके झा ने सेंसर बोर्ड को भी आरोपी बनाने की मांग की थी आयोग ने उनके मांग को मानते हुए नोटिस जारी की है।
अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि फिल्म आदि पुरुष वाल्मीकि के रामायण पर बनाए गए हैं लेकिन इसे सत्यता से दूर कर दी गई है। वाल्मीकि जी के रामायण में राम सीता और रावण का जो चरित्र है उससे उल्टा फिल्म में दिखाया गया है। हनुमान जी के मूंछ को गायब कर दिया गया वही रावण को एक ड्रैगन पर बैठा हुआ दिखाया गया है। इस तरह का मूवी बनाकर लोहे के आस्था को ठेस पहुंचाया जा रहा है और समाज को भ्रमित किया जा रहा है इस मामले में आयोग में सुनवाई चल रही है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में केस में विजयी होगी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 13 2023, 19:41