/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz समाहरणालय परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन saraikela
समाहरणालय परिसर में सप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन


गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में तीन माह से राशन वितरण नही, जाँचोपरांत नियमसंगत करवाई के दिए गए निदेश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी बटवारा, राशन वितरण में गड़बड़ी, नीमडीह प्रखंड में भूमाफिया द्वारा रैयतो को धमकी देने, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले, विद्यालय सम्बन्धित मामले, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में विगत 3 माह से राशन वितरण करने सम्बन्धित मामले को लेकर ग्रामनो नें आवेदन दिया। बताया गया कि डीलर द्वारा पिछले 3 माह से पंजीकरण कराने के बाद भी राशन वितरण नहीं किया गया है जिस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हिचकी तत्पश्चात नीमड़ी प्रखंड से ग्रामीणों की एक टीम निमृत प्रखंड में रैयतो को धमकी देने से संबंधित आवेदन दिया। जिसमें बताया गया कि भूमाफिया द्वारा जमीन बेचने को दबाव बनाया जा रहा है नहीं बेचने वाले को धमकी दी जा रही हैं जिस पर उपायुक्त ने उक्त मामले कि जाँच हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया।

 उपायुक्त ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भूमाफिया या बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े, किसी प्रकार से प्रताड़ित करने धमकी देने पर साक्ष के साथ स्थानीय प्रशासन को सूचना दें ताकि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कानूनी करवाई कि जा सके।

पढ़े पिछले 24 घंटे का सरायकेला कोल्हान के संक्षेप खबरे:

 

1- जमशेदपुर में चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना हुआ दुश्वार फिर 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा श्याम को मौसम ने बदला था मिजाज हल्की बारिश ने लोगों की बढ़ई मुश्किल लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार ।

2- जमशेदपुर आज पहुंचेंगे भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के विधान पार्षद प्रोफेसर राम शिंदे महा जनसंपर्क अभियान में होंगे शामिल मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित मिशन 24 की तैयारी में है भाजपा ।

3- जमशेदपुर के गोविंदपुर में उपायुक्त की जनता दरबार में उमड़ा जनसैलाब सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कई लोगों ने की शिकायत भू माफिया के खिलाफ लोगों ने उठाई आवाज रोड नाली बिजली जैसी समस्याओं से उपायुक्त हुए रूबरू कई समस्याओं का उपायुक्त ने जनता दरबार में क्या समाधान बड़ी समस्याओं का समाधान जल्द पूरा करने का दिया आश्वासन ।

4- जमशेदपुर के जिला मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मैं नामांकन को लेकर चयन समिति की बैठक की गई आयोजित सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित जिले के कई अधिकारी थे मौजूद अधिकारियों ने कहा 1532 छात्रों को किया जाएगा नामांकन 111 सबर जाति के बच्चों को दी जाएगी शिक्षा ।

5- जमशेदपुर के सोनारी रिलैक्स बार के समीप 35 वर्षीय महेश साहू का शव पुलिस ने किया बरामद लू लगने से मौत की जताई जा रही आशंका पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी ।

6- जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सदफ परवीन की हुई मौत परिजनों ने जमकर किया हंगामा चिकित्सकों पर लापरवाही का लगाया आरोप पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत परिजन चिकित्सकों पर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग ।

7- जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल में 4 घंटे गुल रही बिजली तकनीकी खराबी के कारण उत्पन्न हुई समस्या चिकित्सकों ने मोबाइल की लाइट पर मरीजों का क्या इलाज अधीक्षक ने कहा जल्द बदले जाएंगे खराब उपकरण ।

8 जमशेदपुर में बिरसानगर पुलिस को मिली सफलता मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 चोर को किया गिरफ्तार चोरी के 20 मोबाइल के बरामद पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को भेजा गया जेल ।

9- जमशेदपुर के अन्ना चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने दीपक कुमार से की 48000 की लूट विरोध करने पर दीपक कुमार को किया घायल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है घटना। 

10- सरायकेला --चांडिल प्रखण्ड के मौजा तामुलिया , खाता नंबर 205, प्लोट नम्बर 698 का जांच पड़ताल करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सरायकेला खरसावां अपर उपायुक्त सुवोध कुमार ने पत्रांक 1183 दिनांक 12/06/23को चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी एवं चांडिल अंचल अधिकारी को दिया है।

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल का मर्चरी खराब होने से उस में रखे शव से आने लगा है दुर्घन्ध,आस पास के लोग परेशान

सरायकेला : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल हैं और एमजीएम अस्पताल के मर्चरी वार्ड से दुर्गंध आ रही है ।बताया जा रहा है कि मर्चरी वार्ड का फ्रिज खराब हो चुका है। जिसके कारण फ्रिज में रखा शव से दुर्गंध आने लगी है। 

दुर्गंध से कारण आसपास के लोग काफी परेशान है ।उधर अब शव को टीएमएच में शिफ्ट किया जा रहा है हालांकि अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द मर्चरी का फ्रिज ठीक हो जाएगा। वैसे जमशेदपुर का तापमान लगभग 44 डिग्री पर है ऐसे में अगर फ्रिज खराब है तो दुर्गंध आना लाजमी है।

सरायकेला :तपिश भरे गर्मी में दूधमुंहे बच्चे को गोद लिए न्याय पाने आदित्यपुर थाना का चक्कर लगा रही महिला।

सरायकेला :जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले टाटा स्टील लोको पायलट की पत्नी अपने पति की प्रताड़ना से तंग होकर भीषण गर्मी में अपने दूधमुहे बच्चे के साथ न्याय की गुहार लगाने आदित्यपुर थाना पहुंची।

दूधमुंहे में बच्चे को गोद में लेकर थाना पहुंची महिला ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

मनीषा नामक इस महिला ने बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और ढाई वर्ष पूर्व 2020 में इनकी शादी टाटा स्टील में लोको पायलट के तौर पर कार्यरत अंकित कुमार के साथ हुई, जो मूल रूप से बोधगया के रहने वाले हैं। महिला ने बताया कि परिवार वालों के बहकावे में आकर पति लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। जमशेदपुर में पति के बड़े भाई और भाभी समेत बहन रहती है ,जिन्होंने इनके साथ दुर्व्यवहार किया है महिला ने बताया कि वह पुलिस से न्याय चाहती है।

सरायकेला : हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराते अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार


सरायकेला :- जिला के तिरुलडीह थाना की पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को एक लोडेड देशी कट्टा ओर दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम योगेंद्र साव उर्फ मोटू साव है, जो कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र के ही सिरकाडीह का रहने वाला है ।

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि रविवार शाम को तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लहराकर लोगों को धमकी देते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सिरकाडीह से खटाल रोड से तिरूलडीह की ओर पैदल जा रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए निर्देशानुसार उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी ने अपने साथ के गश्ती दल के साथ कालिन्दी बस्ती खटाल के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जो पत्थर से ठोकर लगकर वहीं पर गिर गया। 

गिरने पर उसे पकड़ लिया गया। उक्त पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेन्द्र साव उर्फ मोटु साव बताया, जिसकी तलाशी के क्रम में उसके पास से एक लोडेड कट्टा एवं जींस पैंट के पॉकेट से 01 जिन्दा गोली पाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में तिरुलडीह थाना में काण्ड सं0-14/ 23, धारा-12 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्याययिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

सरायकेला: शहीद हुए पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 14 से 16 जून तक।

सरायकेला :– देश के विभाजन में शहीद हुए पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तीन दिवसीय भागीरथवंशी शहीद आत्मा शांति महायज्ञ का आयोजन सरायकेला जिले के आदित्यपुर जय प्रकाश उद्यान में 14 से 16 जून तक आयोजित होगा।

आयोजन समिति ने बताया कि यज्ञ है जो राजा भगीरथ और भगवान परशुराम के बाद इस पृथ्वी पर हो रहा है। जिन्होंने राजा शान्तनु के पुत्रों की आत्मा की शांति के लिए किया था। दूसरा यज्ञ भगवान परशुराम ने आत्मा की शांति के लिए किए थे। 

अब तीसरी बार देश विभाजन के समय तकरीबन शहीद हुए करीब 20 लाख लोगों की आत्मा की शांति के लिये शान्ति यज्ञ का आयोजन हो रहा है। 14 जून को सुबह साढ़े 7 बजे झंडोत्तोलन होगा। 

8 बजे 501 महिलाओं के द्वारा चित्रकूट घाट के लिए कलश यात्रा के लिए निकलेगी। वहीं संध्या चार बजे से चित्रकूट धाम से पधारे श्रीश्री 108 स्वामी सीताराम शरण महाराज का गीता महाग्रंथ का प्रवचन होगा। 

15 जून को प्रातः आठ बजे से हवन यज्ञ तर्पण और संध्या चार बजे से प्रवचन जबकि 16 जून को सुबह नौ बजे से गीता पाठ सिख समुदाय के लोग अंतिम अरदास करेंगे और अंत में गायत्री परिवार की ओर से हवन के साथ महायज्ञ का समापन होगा और दोपहर एक बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा। 

शाम में अंतिम प्रवचन के साथ महायज्ञ का समापन होगा। इस यज्ञ का संदेश होगा कि देश में कभी सामुहिक नरसंहार न हो। देश विभाजन के 76 वर्ष बाद जमशेदपुर के प्रबुद्ध जनों ने यह महायज्ञ का अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है। 

प्रेसवार्ता में संरक्षक हरि बल्लभ सिंह आरसी, अध्यक्ष रामेश कुमार, एके श्रीवास्तव, शिवपूजन सिंह, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, कन्हैया दुबे, सतीश सिंह, अनिता सिंह, दिनेश सिंह, डीडी त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह, रघुनाथ प्रसाद, उमाशंकर तिवारी, सुधीर सिंह, ब्रिजेश कुमार राय, गायत्री परिवार की डालिया भट्टाचार्य आदि में शामिल थे।

सरायकेला: आदित्यपुर बस्ती में दूसरे समुदाय के लोग को घर बेचे जाने पर उग्र हुए बस्ती वासियों ने किया थाना ,का घेराव।


सरायकेला :–जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती आई रोड में एक मकान को दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचे जाने को लेकर आई रोड के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार रात बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाना घेराव करते हुए कड़ी आपत्ति जताई।

थाना पहुंचे बस्ती के लोगों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि आई रोड निवासी संजय लाल ,पिता -कश्मीरा लाल द्वारा अपने घर को दूसरे समुदाय के व्यक्ति को स्थानीय लोगों को बिना बताए बेच दिया गया है। 

जिससे स्थानीय लोग वहां रहने में असहज महसूस कर रहे हैं। लिखित शिकायत के माध्यम से स्थानीय लोगों ने कहा है कि संजय लाल के घर को कई लोग खरीदने को तैयार हैं बावजूद इसके उन्होंने दूसरे समुदाय को बेचा है। लोगों का कहना है कि पुलिस घर के मालिक संजय लाल से मामले का पटाक्षेप करवाएं।

साथ ही आदित्यपुर बस्ती के लोगों द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया है कि आदित्यपुर बस्ती में माहौल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। बस्ती में ब्राउन शुगर खरीद- बिक्री का गोरखधंधा जारी है। जिसमें आपराधिक तत्व के लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि ब्राउन शुगर कारोबार वर्चस्व को लेकर मुस्लिम बस्ती में लगातार हिंसक झड़प और घटनाएं होती आई है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि यदि इस मामले को सुलझाया नहीं जाता है तो लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

दिवंगत पत्रकार सुभाष के पुण्यतिथि पर विचारों के बंधन को तोड़ एक मंच पर आए सभी वर्ग

सरायकेला : दिवंगत पत्रकार सुभाष प्रमाणिक के 11वीं पुण्यतिथि पर चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल पैलेस में श्रद्धांजलि सभा एवं परिचर्चा का आयोजन हुआ। पत्रकार संघ की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप मे ऐतिहासिक रहा। इस कार्यक्रम में विचारों के बंधन को तोड़कर सभी वर्ग के लोग एक मंच पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार सुभाष के चित्र पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत सुभाष के आत्मा शांति का पार्थना किया गया।

पत्रकारों का सामाजिक दायित्व विषय पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने दी महत्वपूर्ण सुझाव

दिवंगत पत्रकार सुभाष प्रमाणिक के पुण्यतिथि पर "पत्रकारों का सामाजिक दायित्व" विषय पर आयोजित परिचर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल माझी, महंत विद्यानंद सरस्वती, जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष देवाशीष राय, पूर्व जिप सदस्य अनिता पारित, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम, समाजसेवी खगेन महतो, सरवर आलम, विमुवा नेता कपूर बागी, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, झारखंड आंदोलनकारी ललित महतो, समाजसेवी राकेश वर्मा, आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बोनु सिंह सरदार, गुरुचरण साव, विहिप नेता संजय चौधरी, झामुमो नेता गुप्तेश्वर महतो, चंदन वर्मा, मनोज सिंह, धरमु गोप, समेत कई वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।

यहां सभी वक्ताओं ने एक स्वर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए सामुहिक प्रयास करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत पत्रकार सुभाष प्रमाणिक ने जिन विकट परिस्थितियों और चुनौती का सामना करते हुए पत्रकारिता का अलख जगाने का काम किया है। सुभाष प्रमाणिक ने उस समय के चांडिल अनुमंडल जैसे दुर्गम क्षेत्र में इतिहास रचने का काम किया है। आधुनिक युग में पत्रकारों को तकनीकी सहायता मिल रही हैं और पत्रकारिता के स्वरूप में भी काफी बदलाव आया है। वक्ताओं ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने समाज के आवाज को बुलंद रखा है। अंत में सभी वक्ताओं ने चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों के लिए एक भवन की व्यवस्था पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता महेंद्र महतो ने किया, जबकि दिवंगत पत्रकार सुभाष प्रमाणिक के पारिवारिक सदस्य रंजीत प्रमाणिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

परिचर्चा में पूर्व जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य नंदिता चक्रवर्ती, रजिया सुल्ताना, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, दुखु सिंह मुंडा, सपन साव, विमलेश मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, प्रभात पोद्दार, तुलसी महतो, अनाथ मिश्रा, प्रशांत कुमार मेइती, शिवशंकर कांडेयांग, दीपू जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, दिवाकर सिंह, आकाश दास, अनूप महतो, विश्वनाथ गोप, राजू सिंह, लक्ष्मीकांत महतो, जितेंद्र सिंह, दीपक महतो, उपेंद्र गिरी, गुरुचरण कर्मकार, भोगतु कुमार, बिजय मोदक, पीयूष दत्ता समेत काफी संख्या में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

सरायकेला : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 76 वें जन्मदिन पर कटा 76 पाउंड का केक

सरायकेला :– लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में गम्हरिया स्थित एक होटल में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिन पर 76 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।

केक कटते ही लालू विचार केंद्र और राजद कार्यकर्ता लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नार लगाए केक कटिंग के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने लालू प्रसाद के चित्र पर तिलक लगाया एवं आरती उतारकर लंबी उम्र की ईश्वर से दुआ मांगी और लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रसिक ने लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।पुरेंद्र नारायण सिंह ने इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्षभर जन- जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धनाथ सिंह यादव, देव प्रकाश, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, वीरेंद्र यादव, डॉ विजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, डीपी सिंह, श्यामसुंदर मालाकार, रामानंद भक्ता, कैलाश गुप्ता, रामा यादव, काशीनाथ सिंह, सुदर्शन सिंह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थेl

ग्राम सभा की बैठक में स्टील कंपनी को जमीन हस्तांतरित करने का ग्रामीण ने किया विरोध

सरायकेला : पारंपरिक ग्राम सभा की बैठक गोरीडीह के ग्राम प्रधान खोगेंद्र नाथ ‌सिंह मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ‌। यह बैठक संविधान व कानून का उलंघन कर मौजा- गोरडीह में मेसर्स STEEL COMPANY LTD के पक्ष भूमि हस्तांतरण के मामले पर पुरजोर विरोध करते हुए ग्राम सभा ने यह कहा कि जल, जंगल व जमीन पर हमारा अधिकार है। हम जान देंगे पर कम्पनी को जमीन नहीं देंगे ।

ग्राम सभा का कहना है ।

सरायकेला - खरसावां जिला क्षेत्र पूर्ण रूपेण पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है । जहां मौजा- गोरडीह अवस्थित है यहां संविधान का अनुच्छेद 244(1) लागू ‌है । पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति आदिवासी की पारंपरिक ग्राम सभा को स्वशासन व मालिकाना का विशेष अधिकार देकर सुरक्षित रखा है । इसलिए पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा के अनुमति बिना कोई भी कार्य असंवैधानिक है । अतः पांचवीं अनुसूची क्षेत्र मौजा - गोरडीह में पारंपरिक ग्राम सभा के सहमति बिना फर्जी ग्राम सभा कर गैर कानूनी तरीके से मेसर्स STEEL COMPANY LTD पक्ष में भूमि हस्तांतरण का विरोध करते हैं ।

आज की बैठक में ग्राम सभा यह भी निर्णय लिया कि कम्पनी के पक्ष गैर कानूनी भूमि हस्तांतरण के मामले पर यथाशीघ्र रोक लगाने हेतु ग्राम सभा के माध्यम संबंधित अधिकारियों एवं संवैधानिक गार्जियन को ज्ञापन देंग । यदि ससमय कारवाई नहीं होती है तो बाध्य होकर पारम्परिक ग्राम सभा गोरडीह वृहद आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं सरकार के अधीन कार्यरत अधिकारी होंगे ।

आज की बैठक में निम्नलिखित व्यक्ति उपस्थित थे ।