*13 जून से चलेगा महाभियान, बकायेदारों से की जायेगी बकाया राशि की वसूली*
बलरामपुर । अधिशासी अभियंता विद्युत बालकृष्ण ने बताया की बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली, अवैध रूप से विद्युत का उपभोग होने वाले परिसरों पर छापेमारी, स्वीकृत भार से अधिक भार, गलत विधा में विद्युत का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही के लिए क्षेत्रवार टीमों का गठन करके जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग महाभियान दिनांक 13 जून से चलाया जायेगा। यह अभियान 16 जून तक निरन्तर चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रातः काल छापेमारी, उपखण्ड अधिकारियों के दिशा निर्देशन में करायी जायेगी।
चलाये जाने वाले महाभियान, प्राताकालीन एवं रात्रिकालीन कार्यवाहियों के दौरान बकायेदारों द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं तथा चेकिंग के दौरान परिसरों पर पायी जाने वाली अनियमितताओं के विरूद्ध टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
अतः समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि सघन चेकिंग महाभियान के दौरान अपने बकाये विद्युत बिलों का भुगतान करें। स्वीकृत भार से अधिकार भार का उपभोग करने पर खण्डीय अथवा उपखण्डीय कार्यालय से सम्पर्क कर उपभोग के अनुसार भार में वृद्धि सुनिश्चित करायें अन्यथा कि स्थिति में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उपभोक्ताओं से यह भी अपील है कि अपने बकाये विद्युत बिलों का भुगतान कर दें अन्यथा कि स्थिति में टीम द्वारा मौके पर ही कनेक्शन को विच्छेदित कराने की कार्यवाही कर दी जायेगी तथा तहसील के माध्यम से आर०सी० भेजकर बकाये राशि की वसूली सुनिश्चित की जायेगी।
उपभोक्ताओं से यह भी अपील है कि वर्तमान में नये विद्युत कनेक्शनों के निर्गमन का कार्य प्रगति पर है। खण्डीय उपखण्डीय कार्यालय, क्षेत्रीय अवर अभियन्ता अथवा झटपट पोर्टल ( ऑन लाइन सुविधा) के माध्यम से नये संयोजन प्राप्त कर सकते हैं।
Jun 13 2023, 15:06