/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का किया गया सफल ट्रायल रन Ramgarh1
पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का किया गया सफल ट्रायल रन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन : सांसद जयंत सिन्हा

रामगढ़ :- हज़ारीबाग समेत पूरे झारखण्ड के लिए 12 जून 2023 का दिन ऐतिहासिक रहा। पटना से लेकर रांची तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। रांची-कोडरमा रेलखंड का निर्माण पूरा होने से यह संभव हो पाया है। 

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्ह ने इस विशाल सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस ट्रेन के शुरू होने से लाखों यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है। 

पटना से रांची आने में जहाँ पहले 12 घंटे लगते थे, वो सफर अब सिर्फ 6 घंटों में पूरा कर लिया जायेगा। जयंत सिन्हा के प्रयासों को बहुत बड़ी सफलता मिली है। 

हज़ारीबाग से लम्बी दूरी की ट्रेनों की शुरुआत के लिए वे काफी समय से प्रयासरत थे। वे राँची-कोडरमा रेलखंड का लगातार निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेते रहते थे। 

साथ ही वे रेल मंत्री जी से समय-समय पर मुलाकात कर चर्चा भी करते रहे। वे अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाये रखते हुए उन्हें कार्य संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते रहते हैं। उनका प्रयास यात्रियों के लिए हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना है।

जयंत सिन्हा के नेतृत्व में हज़ारीबाग व बरकाकाना में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे। क्षेत्र से लम्बी दूरी की ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, इससे क्षेत्रवासियों में अपार ख़ुशी व उत्साह है। 

जनता इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री व अपने सांसद को धन्यवाद दे रही है। इस सुअवसर पर जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग व रामगढ़ वासियों की दशकों की मांग आज पूरी हुई है। वंदे भारत न्यू इंडिया की न्यू ट्रेन है। हज़ारीबाग के लिए यह पल ऐतिहासिक और उमंग भरे हैं। यह जनता के वोट का कमाल है। लोगों ने मोदी जी और भाजपा को वोट दिया, तब जाकर रेलखंड का निर्माण सम्भव हो पाया। 

200 किमी लम्बे इस रेलखंड का ₹3,800 करोड़ से निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री बहुत जल्द ही इस वंदे भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे और यात्रियों के लिए इसका परिचालन शुरू हो जायेगा। क्षेत्र की जनता कह रही है "मोदी जी हैं तो मुमकिन है"।

जयंत सिन्हा ने कहा कि इस अत्याधुनिक ट्रेन का सफर कर यात्रियों को बहुत आनंद आएगा। यह ट्रेन खूबसूरत घाटियों से होकर गुज़रेगी। यह ट्रेन बहुत ही आरामदायक व सुविधाजनक है। 

उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी के निर्णायक और सशक्त नेतृत्व के कारण यह संभव हो पाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा को ढोंग बताया

रामगढ़ :झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा को ढोंग करार देते हुए कहा है कि मोदी सरकार घोषणा तो बड़े धूमधाम से करती है, लेकिन उन दामों पर फसलों की ख़रीद नहीं की जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके मंत्रिमंडल ने रबी फसलों के लिए एमएसपी की काग़ज़ी घोषणा तो कर दी है लेकिन उसे ज़मीन पर नहीं उतारा जाता है। इस सरकार में घोषणा तो बड़े धूमधाम से होती है पर उन दामों पर फसलों की ख़रीद नहीं होती।

उन्होंने मोदी सरकार की हर नीति को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार एमएसपी की घोषणा तो कर देती है, लेकिन सच्चाई यह है कि किसान की फसल एमएसपी पर खरीदी नहीं जाती और उसे फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा भी नहीं मिलता।

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा, "मोदी मंत्र है- एमएसपी घोषित करो लेकिन एमएसपी दो मत। वर्ष 2022-23 में फसल उपज और फसल खरीद के तथ्य इस बात को उजागर करते हैं कि किसान को एमएसपी नहीं मिलेगा। मोदी जी एमएसपी जब देना ही नहीं है तो कागज़ पर घोषित करके वाह- वाही क्यों लूटना।"

उन्होंने कहा "मोदी जी, किसानों से दो बड़े वादे कर सत्ता में आए। किसान को लागत जमा 50 प्रतिशत मुनाफा एमएसपी के तौर पर देंगे। साल 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी लेकिन सीएसीपी की रिपोर्ट बताती है कि मोदी सरकार ने न ही किसी फसल पर लागत जमा 50 प्रतिशत मुनाफा पर एमएसपी निर्धारित की और न भाजपा शासित राज्यों की सिफारिश मानी

जिले में चल रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा


रामगढ़: जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मानव दिवसों की जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए योग्य व जरूरतमंद लोगों को मनरेगा से जोड़ने व उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

साथ ही उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मिशन अमृत सरोवर, पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति का जायजा लिया एवं लक्ष्य पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न आवास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 2023 -2024 के लिए प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुए कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की। 

इस दौरान जिन प्रखंडों में उपायुक्त ने कार्य संतोषजनक नहीं पाया उनके संबंधित अधिकारियों को कार्य को गंभीरता से लेने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को लाभ देने के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया वहीं प्रीमैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में उपायुक्त ने शेष बचे बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने हेतु कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कराकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी योग्य लाभुक पेंशन के लाभ से वंचित ना रहे वहीं उन्होंने पेंशन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। 

कृषि विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को लाभ सुनिश्चित करने हेतु शेष बचे हुए लाभुकों का ईकेवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने उर्वरक तथा बीज वितरण का कार्य ससमय पूर्ण करते हुए किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया।

 जल जीवन मिशन के तहत पूरे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता पर मंडल से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे कार्य जानकारी ली वही उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अनिवार्य रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दिव्यांगजनों को आसानी से दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के मद्देनजर उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को विभिन्न स्तरों पर शिविर आयोजित करने एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ समन्वय कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

भवन निर्माण निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द चितरपुर एवं दुलमी प्रखंड में निर्माणाधीन झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।अंचलवार लंबित दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को ससमय म्यूटेशन संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने भूमि, जाति, आय, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र लोगों को आसानी से उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

अवैध खनन व बालू के उठाव को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा चलाया गया जांच अभियान


रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा एनजीटी द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर रोक के मद्देनजर जारी निर्देश के अनुपालन को लेकर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ जावेद हुसैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा गोला, दुलमी, चितरपुर एवं पतरातू प्रखंड में औचक जांच अभियान चलाया गया।

 जांच अभियान के दौरान गोला प्रखंड अंतर्गत 2 ट्रैक्टर बालू, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत स्टोन चिप्स लदा एक हाईवा एवं 1 ट्रैक्टर, पतरातू प्रखंड अंतर्गत टोकीसूद क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर बालू एवं दुलमी प्रखंड अंतर्गत 2 दो-पहिया वाहनों को अवैध रूप से कोयले का परिवहन करने पर जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, संबंधित अंचल अधिकारियों, संबंधित थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

धनंजय कुमार पुटूस ने सफाई कर्मियों के बकाया प्रोत्साहन राशि दिलाने कि माँग की

रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह अखिल भारतीय मजदूर संगठन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन को आवेदन देकर कोरोना काल मे कार्य करने वाले सफाईकर्मियों/मजदूरों को उनका बकाया चार हज़ार रु प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

एसडीओ को दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि करोना काल में नगर परिषद के सफाईकर्मियों मजदूरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र में साफ-सफाई का काम किया था । उस समय के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 2000 रू० प्रति माह की दर से इन्हे तीन माह तक यानी 6000 रू० प्रोत्साहन राशी देने की घोषणा की गई थी । इस कड़ी में सफाईकर्मियों / मजदूरों को एक माह का प्रोत्साहन राशि 2000 रूपया दिया भी गया, उसके बाद से अभी तक उनका बकया 4000 रू0 प्रोत्साहन राशि नही मिला है।

इन सफाईकर्मियों / मजदूरों को इनका बकाया 4000 रू0 प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जाए।

रामगढ़:- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपायुक्त ने पुष्पांजलि कर दी श्रद्धांजलि


रामगढ़:- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को छत्तरमांडू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर समाहर्ता नेल्सम एयोन बागे एवं अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन सहित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों के द्वारा पुष्प एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

पीएम मोदी के 9 वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों का संदेश लेकर झारखंड प्रदेश प्रभारी, लक्ष्मीकांत बाजपेई रामगढ़ पहुंचे,की भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ताल



रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त झारखंड प्रदेश प्रभारी,राज्यसभा के मुख्य सचेतक सह राज्यसभा लक्ष्मीकांत बाजपेई के दो दिवसीय झारखंड दौरे पर गुरुवार संध्या रामगढ़ विधानसभा में आयोजित वरिष्ट कार्यकर्ता मिलन में रामगढ़ पहुंचे थें जहां उन्होंने उपस्थित वरिष्ट भाजपा नेताओं एवं मीडिया से अलग अलग वार्ता की।

वार्ता के दौरान संगठन के वरिष्ट नेता लक्ष्मीकांत बाजपाई से पत्रकारों एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भुरकुंडा क्षेत्र के कोयले की स्टॉक में महीनों से लगी आग और उसको बुझाने में नाकाम प्रशासन और सरकार से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने जिम्मेवारी पूर्वक जवाब देते हुए न सिर्फ त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया,बल्कि प्रेसवार्ता के बाद सभास्थल से हीं इसपर कार्यवाही हेतु कोयला मंत्री प्रह्लाद पटेल और रेल मंत्रालय से फोन पर वार्ता कर समन्वय स्थापित करते हुए कोयले में लगी इस भयावह आग पर काबू पाने का निर्देश भी दिया जिससे राजस्व नुकसान न हो साथ हीं आसपास रहने वाले निवासियों को इस भरी गर्मी में आग की तपिश और वायु प्रदूषण से निजात मिल सके ।

उक्त बातो को विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया की इसे बाजपेई जी का मंत्रियों से मधुर संबध या भाजपाई नेताओं की भ्रष्टाचार रहित कार्यपद्धति का नतीजा ही कहा जाएगा की लुटेरों के गठबंधन वाली झारखंड सरकार की देखरेख़ में सुलगाई गई भ्रष्टाचार की इस आग को बुझाने का श्रेय भाजपा और झारखंड दौरे पर रामगढ़ पहुंचे लक्ष्मीकांत बाजपाई को जाता है जिनकी सुझबुझ से उत्तरप्रदेश में अपराध मुक्त बुलडोजर वाली योगी सरकार को बहुमत प्राप्त होने के साथ साथ केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी अध्यक्षता में 80 में से 71 सीटों पर प्रचंड जीत दिलवाकर भाजपा के हाथों को मजबूत किया ।

केंद्रीय मंत्रालयों के संज्ञान में आने के बाद तत्परता से आग बुझाने में आई तेजी और महीनों तक झारखंड सरकार का इस पर ढुलमुल रवैया पर अपना बयान जारी करते हुए बाजपेई ने कहा की सर्वप्रथम मैं उन पत्रकारों का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने मुझसे इसपर राजनीतिक प्रतिक्रिया पूछी थी,साथ हीं कोल और रेल मंत्री का आभार जो उन्होंने संज्ञान में आते हीं इसपर कार्यवाही शुरू की लेकिन राज्यसरकार और प्रशासन इतने महीने तक हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी थी जबकि उनके पास उचित संसाधन मौजूद थे ?

पत्रकारों के माध्यम से उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा की मुख्यमंत्री बताए की आखिर क्या कारण था कि झारखंड के बड़े कोलफील्ड एरिया से साथ स्टॉक यार्ड जिसके आसपास कई बड़े संयंत्र स्थापित हैं, और जहां आग बुझाने के उचित और आधुनिक उपकरण मौजूद थे बावजूद इसके आग पर काबू नही पाया गया और उसको विकराल रूप लेने छोड़ दिया गया ?

कहीं इस आग के पीछे कारण लाखों मिट्रिक टन कोयले को भंडारण से हेर फेर करने का मामला तो नहीं जिसको दबाने और ऑडिट के झनेले से बचने के लिए इनके भ्रष्टाचारी सहयोगियों के द्वारा लगाई गई हो ?

श्री बाजपेई ने मामले को मोदी जी तक पहुंचाने और इसपर जांच करवाने की बात कहते हुए बताया की झारखंड सरकार और उनके सहयोगी सतर्क हो जाएं क्योंकि भाजपा का सिद्धांत भ्रष्टाचार मुक्त भारत का रहा है इसी कारण आज मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा भाजपा पर बढ़ा है।

आगामी लोकसभा चुनाव में पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों की अनुभवहीनता और भ्रष्टाचार युक्त कार्यपद्धति के कारण हीं झारखंड में भाजपा की अगली पूर्णबहूमत वाली सरकार बनेगी बल्कि झारखंड की जनता केंद्र में निर्णायक भूमिका निभाने वाली मोदी सरकार को झारखंड के सभी 14 सीट देकर भाजपा का हाथ मजबूत करेगी।

कोयले में अगलगी की घटना का निरक्षण करने हेतु हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिंह ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उपस्थित अधिकारियों को आग पर काबू पाने के उचित दिशानिर्देश दिया ।

जल ,जंगल ,जमीन तथा जनजातीय अस्मिता और संस्कृति के रक्षक थे भगवान बिरसा मुंडा :-मनोज महतो


रामगढ़: आजसू पार्टी जिला कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा का पुण्यतिथि मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो शामिल होकर भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करके नमन किए पुण्यतिथि के अवसर पर कहे की जल जंगल जमीन तथा जनजातीय अस्मिता और संस्कृति के रक्षा के लिए लड़ने वाले देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के खूंटी जिला के उलीहातू गांव में हुआ था .

उनका प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में शुरू किए गरीब परिवार में जन्म हुआ था लेकिन काफी जुझारू निडर होकर लड़ने वाले व्यक्ति थे अन्याय के विरुद्ध उन्होंने आने को आंदोलन छेड़ रखा था .

लगान वसूली के खिलाफ 1 अक्टूबर 1894 को बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लगान कर माफी के लिए आंदोलन किया जिसमें मुंडा विद्रोह उलगुलान कहा जाता है 1895 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और हजारीबाग केंद्रीय कारावास में 2 साल के कारावास की सजा दी गई .

लेकिन फिर भी यह नहीं माने और समय-समय पर आंदोलन करते रहे 24 दिसंबर 1899 में शुरू हुए आंदोलन से पीर के माध्यम से पुलिस थाने पर हमला किया था और वहां आग लगा दी थी सेना के साथ उनकी सीधी मुठभेड़ हुई थी जिसके कारण से गोली लगने पर बिरसा मुंडा के बहुत से साथी मारे गए और मुंडा जाति के दो व्यक्ति धन के लालच में आकर किसका मुंडा को गिरफ्तार करवा दिया जहां 9 जून 1900 मे बिरसा मुंडा की मृत्यु हो गई .

उन्हीं को याद करके आज पूरा झारखंड ही नहीं पूरे देश में उनकी यादों में पुण्यतिथि मनाया जाता है पुण्य तिथि के अवसर पर धर्मेंद्र साव, गुड्डू सिंह हेमलाल महतो अरुण अग्रवाल अजय महतो बबलू मोदी रोहित सोनी अंकित अग्रवाल इत्यादि आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.!!

रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ आर.के.गुप्ता से मिले पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस


रामगढ़: डॉ आर.के.गुप्ता को राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स का नया प्रभारी निदेशक बनाया गया है।

इस उपलक्ष में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने उनसे मुलाकात कर नए दायित्व मिलने पर गीता भेंट कर उन्हें बधाई दिया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: डॉ आर.के. गुप्ता जी एक ईमानदार और सकारात्मक सोच रखने वाले डॉक्टर हैं। इन्हें रिम्स का प्रभारी निदेशक बनाया जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।

हमे पूर्व विश्वास है कि डॉ आर.के. गुप्ता जी के कार्यकाल में रिम्स की व्यवस्था में सुधार होगा और राज्य की विभिन्न जिलों से इलाज कराने आए मरीजो को हर सुविधा का लाभ मिलेगा।

रामगढ़ :समर कैंप 2023 समापन समारोह सम्पन्न

रामगढ़:- पंद्रह दिवसीय, समर कैंप 2023 का समापन पीवीयूएन लिमिटेड में एक शानदार समापन समारोह के साथ हुआ। इस अवसर की शोभा बढ़ाते हुए, मुख्य अतिथि, रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) ने समापन समारोह में अपनी आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर निश्चित रूप से पतरातू के बच्चों के सशक्तिकरण को गति देंगे।

 उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए टीम की प्रशंसा की और स्वर्णरेखा महिला समिति और बाल भवन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। "अंतिम शो के लिए उत्साह और समर्पण देखने के लिए मनोरंजक था" उन्होंने कहा। 

शिविर के दौरान, छात्रों को योग, आत्मरक्षा, ललित कला और अन्य जीवन कौशल से अवगत कराया गया। समर कैंप 2023 एनटीपीसी के बालिका सशक्तिकरण मिशन के अनुरूप था, जो एक प्रमुख सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य युवा लड़कियों को उनके सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशक्त बनाना है।

 इस शिविर के लिए आसपास के गांवों के 80 छात्र आगे आए। अलकनंदा पांडा, उपाध्यक्ष (स्वर्णरेखा महिला समिति) ने युवा प्रतिभाशाली समूह को उनके प्रयासों और इसे एक शानदार सफलता बनाने के लिए सराहना की और धन्यवाद दिया। समापन समारोह के मुख्य कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पिछले 15 दिनों की सीख पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल था जिसमें कराटे, योग, नृत्य और थिएटर प्रदर्शन शामिल थे। अनु, एक प्रतिभागी, आगे आई और उन्होंने कहा, "मुझे समर कैंप के दौरान घर जैसा महसूस हुआ और मैंने बहुत सी चीजें सीखीं।

" इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता और पीवीयूएन बिरादरी ने भाग लिया। सभी ने बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।