भाजपा झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनायी
रामगढ़:- हज़ारीबाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने हेतु भाजपा रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहर की अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा के संगठन प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने संवाददाता सम्मेलन के जरिए मोदी सरकार के द्वारा विकास कार्य और गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
उत्तर प्रदेश भाजपा की अध्यक्षता करते हुए उनके दूरदर्शी और रणनीतिक सुझबुझ के कारण 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी के 80 में से 71 लोकसभा सीट जीत कर भाजपा की झोली में डालने वाले वाजपेयी ने श्री वाजपेयी ने कहा कि आयुष्मान योजना की शुरुआत अंबेडकर जयंती के दिन रांची से ही हुई थी। परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम पर देवघर एयरपोर्ट का लोकार्पण हो अथवा संथाल परगना के 5 जिलों को पहली बार गैस पाइपलाइन देने का काम, यह सब भाजपा की सरकार के ही दौरान हुआ है।
उन्होंने कहा को पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी के सफल और आत्मविश्वास भरे नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के जरिए खासा सम्मान बटोरा है। भाजपा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सामान्य जनमानस के लिए विशेष कर आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग चाहे वह किसी जाति धर्म पंथ और पूजा पद्धति के हों, उनकी चिंता करते हुए तमाम विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया है।
यही नहीं उन्होंने झारखंड के प्रति भाजपा नीत केंद्र सरकार का झारखंड के प्रति सकारात्मक सोच का जिक्र करते हुए बताया की मुद्रा लोन योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में झारखंड के दुमका जिले से हुई थी।
इसके साथ ही 39 एकड़ में नया विधानसभा परिसर और वर्तमान में उद्घाटित हुआ हाईकोर्ट परिसर भाजपा सरकार की देन है।
हजारीबाग दुमका और पलामू में मेडिकल कॉलेज, रामगढ़ हजारीबाग में चार पेयजल आपूर्ति योजना, रामगढ़ में देश का तीसरा और पूर्वी भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने ही किया है। जनजातीय तबके के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल के माध्यम से 40 परिवारों के बच्चों को बेहतर पढ़ाई का अवसर मुहैया कराने का गौरव भी भाजपा सरकार की ही देन है।
आदिवासी हितों की दावेदारी करने वाले राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए श्री वाजपेई ने कहा कि आदिवासी के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने वाले यहां के राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के समय पुरजोर विरोध किया था, किंतु आदिवासी समाज की बहन को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा की झारखंड की वर्तमान सरकार युवाओं को प्रति वर्ष 5लाख नौकरियां देने के वायदे कर सत्ता में आई पर उनसे पूछना चाहता हूं की उन्होंने अभी तक कितनी नौकरियां दी हैं ?
बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा की झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते हीं अपनी पत्नी और परिवारों के नाम खनिज,बालू,शराब के साथ साड़ी और धोती के घोटाले किए है जिसके कारण आज ईडी और सीबीआई जांच के बाद उनके कई मंत्री और अधिकारियों समेत कई मंत्री पर एफआईआर दर्ज हुई है साथ की उनके लूट में हिस्सेदार रहे ब्यूरोकेट जेल की हवा खा रहे है।
बाजपेई जी ने मीडिया को बताया की झारखंड की वर्तमान सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा में सिर्फ इसलिए रोड़े अटकाए है ताकि इनके आभाव में लोकायुक्त,सूचनायुक्त,एवं महिला आयोग की घोषणा न हो पर और उनका भ्रष्टाचार परवान पर चढ़ता रहे।
प्रेस वार्ता में उपस्थित राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना ने कहा कि महिलाओं को सम्मान,युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना से मिल रहा मुफ्त प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से सैचुरेशन मोड में वृद्धों को मिल रही पेंशन योजना, आयुष्मान योजना से लाखो परिवार को पाँच लाख तक मुक्त स्वास्थ्य बीमा,क्षेत्र के विकास हेतु सलाना मिल रही ढाई सौ से तीन सौ करोड़ की राशि, किशान,विद्यार्थि,रेलवे लाइन,मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सड़को का जाल,पर्यटन स्थल, ट्राइबल स्टडीज,पतरातू थर्मल पावर प्लांट,अक्षय पात्रा, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,जल,गैस पाइप लाइन,कोरोना से सुरक्षा हेतु साधन,सांसद मद, मुफ्त राशन आदि धरातल पर विकास की योजनाएं उतरी है।
वही मंचासीन अतिथियों में भाजपा के मांडू विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल,रामगढ़ प्रभारी शशिभूषण भगत,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सह कलस्टर प्रभारी मनोज कुमार सिंह,प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,पूर्व लोकसभा सांसद यदुनाथ पांडे,पूर्व बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिले के प्रथम जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व रामगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,वरिष्ट उपाध्यक्ष सह अभियान टोली के जिला संयोजक राजू चतुर्वेदी एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी उपस्थित थे।
Jun 12 2023, 17:45