*कान्हा और रुक्मणी के विवाह में सभी भक्त झूमे*
तुलसीपुर ।श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी के साथ विवाह में मौजूद सभी महिलाओं ने घरातीयों के रूप में और पुरुष बारातियों के रूप में धूमधाम से विवाह उत्सव मनाया जय माल पड़ते ही वहां मौजूद सभी भक्त नृत्य करने लगे आतिशबाजी होने लगी कान्हा और रुक्मणी के विवाह में सभी भक्त जैसे खो गए ।
व्यास दद्दन महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह की कथा सुन भक्त भाव विभोर हो गए ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वास्तविक भगवान के दर्शन हो गए कथा व्यास जी ने कथा में कंस के द्वारा अक्रूर जी को भेजकर भगवान श्री कृष्ण और सभी वृंदावन निवासियों को मेले में आने का न्योता देने के लिए भेजा और अपने साथ लेकर भगवान श्री कृष्ण सहित सभी वालों को मथुरा लेकर आए जहां भगवान श्री कृष्ण ने बड़े-बड़े पहलवानों मदमस्त हाथियों के वध के बाद कंस का वध कर दिया कथा सुनकर लोग भक्ति से सराबोर हो गए।
कंस के वध के उपरांत भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह में वहां मौजूद सभी महिलाओं और पुरुषों ने मां तुलसी और ठाकुर जी महाराज की पूजा वंदना कर मां रुक्मणी का चरण पूजन किया और उपहार भेंट किए कथा को सुनने के लिए दूर दूर से आए लोगों में मुंबई से आशीष श्रीवास्तव गोवा से सौरभ श्रीवास्तव गोरखपुर से विशाल श्रीवास्तव बस्ती से विवेक श्रीवास्तव सहित तमाम लोग कथा सुनने पहुंचे आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी का आरती वंदन कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया ।
Jun 11 2023, 17:19