ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए में 23वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन, देश को मिले 82 सैन्य अधिकारी, ट्रक चालक का बेटा बना सैन्य अधिकारी
गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए में 23वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग विभाग के 82 कैडेट्स पास आउट हुए,जिसमे 11 मित्र देशों के हैं जिसमें भूटान के पांच श्रीलंका के तीन म्यानमार के 2 तथा नेपाल के 1 कैडेट्स शामिल है।
वहीं समारोह में शामिल होकर कर कैडेट्स के परिजन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस मौके पर जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत परेड में उपस्थित सैन्य एवं असैन्य गणमान्य व्यक्तियों को प्रशिक्षुओं ने मन मोह लिया।
कैडेट्स ने निरीक्षण अधिकारी को सेल्यूट दिया, सभी के अभिभावकों ने अपने बेटे के कंधे पर पीपिंग लगाकर आशीर्वाद दिया जिसके बाद सभी कैडेट्स ने एक साथ मिलकर खुशी का इजहार किया।
ओटीए गया में आयोजित 23 वीं पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि सेना के दक्षिण कमान जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार शामिल होकर सभी कैडेट्स को बधाई दी और इस सेंटर के लिए विशेष क्षण बताया, जिसने 1 वर्ष बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने वाले के कैडेस्ट्स आज के कमीशन को पूरा कर अधिकारी बन गए।
वही आज इस समारोह में पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स खुद को सपनों को पूरा होने की बात कहा।
वहीं कटिहार के रहने वाले समंदर सिंह के पुत्र लेफ्टिनेंट सुखविंदर सिंह भी आज अधिकारी बन गए,उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर है और अपने ट्रक को बेचकर अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया, पूरा परिवार इस क्षण को देखकर काफी खुश दिखे।
वही भोपाल के वीर सिंह तेवतिया के पुत्र और औरव तेवतिया ने गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया है वे और उनके पिता बताते हैं कि यह मेरा तीसरा पीढ़ी है और आने वाले पीढ़ी भी हम चाहेंगे देश का सेवा करेंगे।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना के दक्षिणी कमान जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना हमेशा हर एक तरह की चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहता है चाहे वह आतंकवाद हो या किसी शहर में प्रकृति आपदा आई हो रही उन्होंने सभी जेंटलमैन कैडेट्स जो अधिकारी बने हैं उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Jun 10 2023, 18:54