पीएम मोदी के 9 वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों का संदेश लेकर झारखंड प्रदेश प्रभारी, लक्ष्मीकांत बाजपेई रामगढ़ पहुंचे,की भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ताल
रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त झारखंड प्रदेश प्रभारी,राज्यसभा के मुख्य सचेतक सह राज्यसभा लक्ष्मीकांत बाजपेई के दो दिवसीय झारखंड दौरे पर गुरुवार संध्या रामगढ़ विधानसभा में आयोजित वरिष्ट कार्यकर्ता मिलन में रामगढ़ पहुंचे थें जहां उन्होंने उपस्थित वरिष्ट भाजपा नेताओं एवं मीडिया से अलग अलग वार्ता की।
वार्ता के दौरान संगठन के वरिष्ट नेता लक्ष्मीकांत बाजपाई से पत्रकारों एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भुरकुंडा क्षेत्र के कोयले की स्टॉक में महीनों से लगी आग और उसको बुझाने में नाकाम प्रशासन और सरकार से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने जिम्मेवारी पूर्वक जवाब देते हुए न सिर्फ त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया,बल्कि प्रेसवार्ता के बाद सभास्थल से हीं इसपर कार्यवाही हेतु कोयला मंत्री प्रह्लाद पटेल और रेल मंत्रालय से फोन पर वार्ता कर समन्वय स्थापित करते हुए कोयले में लगी इस भयावह आग पर काबू पाने का निर्देश भी दिया जिससे राजस्व नुकसान न हो साथ हीं आसपास रहने वाले निवासियों को इस भरी गर्मी में आग की तपिश और वायु प्रदूषण से निजात मिल सके ।
उक्त बातो को विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया की इसे बाजपेई जी का मंत्रियों से मधुर संबध या भाजपाई नेताओं की भ्रष्टाचार रहित कार्यपद्धति का नतीजा ही कहा जाएगा की लुटेरों के गठबंधन वाली झारखंड सरकार की देखरेख़ में सुलगाई गई भ्रष्टाचार की इस आग को बुझाने का श्रेय भाजपा और झारखंड दौरे पर रामगढ़ पहुंचे लक्ष्मीकांत बाजपाई को जाता है जिनकी सुझबुझ से उत्तरप्रदेश में अपराध मुक्त बुलडोजर वाली योगी सरकार को बहुमत प्राप्त होने के साथ साथ केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी को अपनी अध्यक्षता में 80 में से 71 सीटों पर प्रचंड जीत दिलवाकर भाजपा के हाथों को मजबूत किया ।
केंद्रीय मंत्रालयों के संज्ञान में आने के बाद तत्परता से आग बुझाने में आई तेजी और महीनों तक झारखंड सरकार का इस पर ढुलमुल रवैया पर अपना बयान जारी करते हुए बाजपेई ने कहा की सर्वप्रथम मैं उन पत्रकारों का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने मुझसे इसपर राजनीतिक प्रतिक्रिया पूछी थी,साथ हीं कोल और रेल मंत्री का आभार जो उन्होंने संज्ञान में आते हीं इसपर कार्यवाही शुरू की लेकिन राज्यसरकार और प्रशासन इतने महीने तक हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी थी जबकि उनके पास उचित संसाधन मौजूद थे ?
पत्रकारों के माध्यम से उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा की मुख्यमंत्री बताए की आखिर क्या कारण था कि झारखंड के बड़े कोलफील्ड एरिया से साथ स्टॉक यार्ड जिसके आसपास कई बड़े संयंत्र स्थापित हैं, और जहां आग बुझाने के उचित और आधुनिक उपकरण मौजूद थे बावजूद इसके आग पर काबू नही पाया गया और उसको विकराल रूप लेने छोड़ दिया गया ?
कहीं इस आग के पीछे कारण लाखों मिट्रिक टन कोयले को भंडारण से हेर फेर करने का मामला तो नहीं जिसको दबाने और ऑडिट के झनेले से बचने के लिए इनके भ्रष्टाचारी सहयोगियों के द्वारा लगाई गई हो ?
श्री बाजपेई ने मामले को मोदी जी तक पहुंचाने और इसपर जांच करवाने की बात कहते हुए बताया की झारखंड सरकार और उनके सहयोगी सतर्क हो जाएं क्योंकि भाजपा का सिद्धांत भ्रष्टाचार मुक्त भारत का रहा है इसी कारण आज मोदी के नेतृत्व में लोगों का भरोसा भाजपा पर बढ़ा है।
आगामी लोकसभा चुनाव में पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों की अनुभवहीनता और भ्रष्टाचार युक्त कार्यपद्धति के कारण हीं झारखंड में भाजपा की अगली पूर्णबहूमत वाली सरकार बनेगी बल्कि झारखंड की जनता केंद्र में निर्णायक भूमिका निभाने वाली मोदी सरकार को झारखंड के सभी 14 सीट देकर भाजपा का हाथ मजबूत करेगी।
कोयले में अगलगी की घटना का निरक्षण करने हेतु हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिंह ने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उपस्थित अधिकारियों को आग पर काबू पाने के उचित दिशानिर्देश दिया ।
Jun 09 2023, 20:32