/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में आईजी ने साइबर थाना का किया उद्घाटन, साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश Gaya City News
गया में आईजी ने साइबर थाना का किया उद्घाटन, साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश

गया : साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को गया में हुआ। आईजी छत्रनिल सिंह ने गया के रामपुर स्थित गया कॉलेज के पास साइबर थाना परिसर का उद्घाटन किया। 

आईजी छत्रनिल सिंह ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु साइबर पुलिस थाना की शुरुआत हो चुकी है। ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग, और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें साइबर थाने में दर्ज करा सकते है।

उन्होंने कहा कि जिले के साइबर पुलिस थाना के नाम से जाना जाएगा। साइबर पुलिस थाना द्वारा जिला के अन्य थाना में साइबर से संबंधित कांडों में आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही पीड़ित साइबर अपराध से जुड़े मामले कहीं भी दर्ज करा सकते हैं। ऐसे सभी मामलों में घटनास्थल साइबर स्पेस माना जायगा। साथ ही कोई थानाध्यक्ष घटना स्थल के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकता है।

गया में खुले साइबर थाना में डीएसपी स्तर के अधिकारी को प्रभार दिया गया है। यह गया जिले का यह पहला साइबर थाना है जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का उद्भेदन होगा। 

इस अवसर पर गया के आईजी ने लोगों से अपील किया कि जैसे ही आपके साथ साइबर फ्रॉड की जानकारी मिले आप तत्काल थाना में आकर इसका शिकायत दर्ज कराएं। 

उन्होंने कहा कि साइबर थाना को शिकायत मिलने पर ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यहां अत्याधुनिक तरीके से सभी उपकरण लगाया गया है।

टनकुप्पा थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

बिहार के गया में टनकुप्पा थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो शेयर करने वाला आरोपी लालू कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त 2022 को टनकुप्पा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि सोन विगहा ग्राम के रहने वाला लालू कुमार पिता राजू यादव द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज एवं कॉल करके अभद्र गाली गलौज किया गया तथा संपादन करके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

जिसके बाद टनकुप्पा थाना में कांड संख्या 103/2022 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया और अनुसंधान की गई. जिले में लंबित कांडों में वांछित/फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है

इसी क्रम में टनकुप्पा थानाध्यक्ष को छापामारी कर कांड में फरार आरोपी लालू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

शेरघाटी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुटी पुलिस

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। यह घटना बीते रात की बताई जाती है। मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के गांव बीटी बिगहा से जुड़ा है। जहां की रहने वाली तकरीबन 32 वर्षीय गुड्डियां देवी, पति पिन्टु कुमार का शव मृतक के घर से पुलिस को बरामद हुए है। 

सुबह होने पर गांव व घर वालों का मौत का पता चला।मृतक दो बच्चे की मॉ बताई जाती है। मृतक के पति धनबाद में रहने की वजह से मृतक सास समेत दो बच्चे के साथ गांव में रहती थी। घटना की रात मृतक की सास मृतक के दोनों बच्चो को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। आज अहले सुबह नित्य प्रतिदिन की तरह मृतक के घर का दरवाजे नही खुले तो पड़ोसियों को किसी अनहोनी का शक हुए।

जिसकी सूचना तत्काल मृतक की सास और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घर के मुख्य दरवाजे को खोली और अन्दर प्रवेश की तो महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। जिसके चेहरे पर खरोच के निशान पाये जाने की बात सुनी जा रही है। साथ ही कान एवं नाक के हिस्से पर खरोच के अलावा खून के धब्बे भी देखे जाने की बात सुनी जा रही है। साथ ही महिला के पास के मोबाइल हैंड सेट के अलावा गले की जितिया भी गायब पाया गया, जिससे प्रतित होता कि महिला की संदिग्ध मौत के बजाय हत्या की गई होगी जो पुलिस की तफ्तीश के तदोपरान्त ही उजागर सम्भव हैं। पुलिस कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु शव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा है। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

सर्किट हाउस में विरासत विकास समिति से संबंधित हुई बैठक, अगले 1 माह के अंदर सभी कार्यो को पूर्ण करवाने का निर्देश

गया : सभापति बिहार विरासत विकास समिति बिहार विधान सभा पटना सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ विरासत विकास समिति से संबंधित बैठक की गई। पर्यटन निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि बेलागंज में कोटेश्वर धाम मंदिर में पर्यटक की सुविधा का विकास हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। चारदीवारी, सेल्टर हॉल, जनसुविधा एवं स्थल का विकास करवाया जा रहा है। यहां 8 कमरा सहित 1 बड़ा हॉल,टॉयलेट ब्लॉक, बाहरी द्वार एवं गेट, चारो ओर बाउंडरी वाल करवाया जा रहा है। 

सभापति बिहार विरासत विकास समिति ने निर्देश दिया कि अगले 1 माह के अंदर सभी कार्यो को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। सभापति ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में बनाए गए कॉरिडोर के तर्ज पर विष्णुपद धाम और बोधगया को भी कॉरिडोर के रूप में विकसित करें ताकि और अधिक बड़े पैमाने पर पर्यटक पहुंचे और उन्हें अच्छे सुविधा मिले। प्रेतशिला में पर्यटकों की सुविधा के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा रोपवे का निर्माण करवाया जा रहा है। यह कार्य 2024 के अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। एक बार में 16 लोग एक साथ रोपवे का प्रयोग करेंगे। रोपवे के माध्यम एक छोर से दूसरे छोर जाने में 3 सेकंड प्रति मीटर का समय लगेगा। इसके साथ दो अन्य रोपवे जो डुंगेश्वरी एवं ब्रह्मयोनि में बनवाया जा रहा है। रोपवे निर्माण का कार्य अगले माह से शुरू होगा जो वर्ष 2024 के जून तक पूर्ण हो जाएगा। बैठक में डॉक्टर प्रेम कुमार ने निर्देश दिया कि जिले के सभी पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल पर व्यापक पैमाने पर प्लांटेशन का कार्य करवाएं गया बोधगया सहित मुचलिन्द सरोवर, विष्णुपद घाट, मंदिर, सीताकुंड, प्रेतशिला, नेशनल हाईवे 82, नेशनल हाईवे 83 सहित गया नगर निगम के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर हरियाली अर्थात पेड़ पौधे लगवाए ताकि वातावरण संतुलित हो सके। दिन प्रतिदिन गर्मी अत्यधिक हो रही है प्रदूषण लगातार बढ़ रहे हैं हरियाली होने से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी।

    

उन्होंने कहा कि गया गांधी मैदान को पटना गांधी मैदान के तर्ज पर समिति का गठन किया जाय ताकि गया गांधी मैदान का पूरा अच्छी तरीके से मेंटेनेंस हो सके। विशेषकर माली, गार्ड, रंगाई पुताई इत्यादि का कार्य अच्छा से हो ताकि पूरा गांधी मैदान हरा-भरा देखें। अमृत योजना के तहत गांधी मैदान में निर्माण कराए जा रहे पार्क जो अधूरा है उसे तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि राम शीला के पास बनाए गए पार्क को पूरा करावे साथ ही मेंटेनेंस के अभाव में पर्याप्त रोशनी सुरक्षा इत्यादि की कमी है उसे भी प्राथमिकता पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाएं। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान पार्क, चाणक्यपुरी कॉलोनी में बने पार्क, एपी कॉलोनी में बने पार्क, हाउसिंग बोर्ड के समीप बने पार्क सहित दर्जनों पार्क शहरी क्षेत्र में है। सभी पार्क का सूची बनाते हुए वन विभाग को स्थानांतरित करें ताकि और बेहतर तरीके से मेंटेनेंस हो सके। हृदय योजना के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न संरचना जो ब्रह्मयोनि, बैतरनी, अक्षय वट, सीता कुंड, बोधगया सहित अन्य स्थलों में है। इन सभी मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो रहे हैं इसे मेंटेनेंस कराने पर विचार करें। 

मंगला गौरी पर्वत पर पानी की अत्यंत समस्या देखी जा रही है गया नगर निगम वहां पर पानी का वैकल्पिक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। हर घर गंगाजल पानी पहुंचाया जा रहा है इस उद्देश्य से बोधगया में बिछाया जा रहे पाइपलाइन के पश्चात अब तक सड़क को समतल नहीं कराया गया है उन्होंने निर्देश दिया कि बोधगया में काटी गई सड़कों को तेजी से रिस्टोर करावे। बैठक में उन्होंने कहा कि गया एवं बोधगया से डुंगेश्वरी जाने वाली सड़क हो और चौड़ीकरण की आवश्यकता है। बैठक के पूर्व सभापति द्वारा बोधगया मंदिर, धर्मारण्य वेदी का निरीक्षण किया गया। उस दौरान जो कमियां पाई जैसे बिजली, पानी, सड़क आदि को ठीक करवाने को कहा। गया शहर में गांधी मैदान पार्क सीता कुंड अक्षय वट साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था सुचारू ढंग से समिति बनाकर चलाने की बात कही। 

बैठक में ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त गया अभिलाषा शर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य, वरीय उप समाहर्ता नजारत अभिषेक कुमार, बिजली विभाग के अभियंता, शिक्षा विभाग, आरसीडी के अधिकारी मौजूद थे।

बीएड छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति एवं रजिस्टार से मिले छात्र जदयू नेता, नवनियुक्त रजिस्ट्रार को विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

गया : छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ समीर शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें स्वागत किया। इसी, संदर्भ में मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने छात्र हित में विभिन्न समस्याओं को नव नियुक्त रजिस्ट्रार को अवगत करवाया। 

इस मौके पर उत्तम कुशवाहा ने कहा कि b.ed सत्र 2021-23 के छात्र के समस्याओं को लेकर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही एवं रजिस्टर को अवगत करवाया। 

उत्तम कुशवाह ने बताया कि बीपीएससी के द्वारा शिक्षक नियुक्ति को लेकर परीक्षा होना है। बीपीएससी के द्वारा सीटेट पास छात्रों का आवेदन होना है अगर बीएड सत्र 2021-23 वाले छात्रों का द्वितीय परीक्षा 31 अगस्त से पहले नहीं होता है तो वह इस परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। जिससे मगध विश्वविद्यालय के 8000 से अधिक छात्रों का भविष्य अंधकार में है। इनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेदन है कि आप 31 अगस्त से पहले b.ed 2123 सत्र के छात्रों का सेकेंड ईयर का परीक्षा करवा ले। 

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने इन सारी बातों को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने रजिस्ट्रार को तुरंत इस पर समाधान करने का आदेश दिया और जल्द से जल्द इन छात्रों का परीक्षा हो सके, इसको लेकर लेकर रजिस्टर को आदेश दिया। 

इस मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, सत्यम सिंह मौर्य, सौरभ कुमार, रवि कुमार, आशीष रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी की हुई बैठक, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

गया : शहर के गोदावरी प्रधान कार्यालय में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने की। 

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु सभी प्रखंडों में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विस्तार किया गया। जिसमे प्रखंडों में प्रखंड संगठन प्रभारी का मनोनाय किया गया। 

जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव ने बताया कि सभी संगठन प्रभारी अपने प्रखंड क्षेत्र में संगठन को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वार्ड एवं बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेंगे। 

पूरे जिले में ग्राम टोला संपर्क अभियान, हर घर झंडा अभियान, हम से जोड़ो अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा तथा पार्टी के नीति सिद्धांत और विचारधारा को हर गांव टोला कस्बा तक पहुंचाते हुए पार्टी से जोड़ने का का काम किया जाएगा।

पार्टी के जिला प्रवक्ता ने कहा कि हमारे नेता जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन पूरे मजबूती के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे महागठबंधन सरकार के साथ है। 

पार्टी का पूरा प्रयास है कि सरकार द्वारा चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक और जरूरतमंद लाभार्थी तक पहुंचाना है। 

बैठक में पंकज सिंह, संतोष चौधरी, विजय कुमार, सुनील कुमार मांझी, दीना मांझी, राकेश कुमार, विजय कुमार यादव, चंदन कुमार, प्रमोद मांझी, संतोष सागर, सुकर पांडे, संजय मंडल, रामसनेही मांझी, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत मांझी, अनुज कुमार, सुरेश भारती, रमेश मांझी, रामजी मांझी, विजय मांझी आदि उपस्थित रहे।

सीएचसी गुरुआ में प्रसूति महिलाओं को नही दिया जा रहा है भोजन व नाश्ता

गया/गुरूआ। गुरुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब एक पखबारा से भर्ती प्रसूति महिलाओं को भोजन एवं नाश्ता नही मिल रही है। जिसके कारण प्रसूति महिलाओं को अपने घर से भोजन लाना पड़ रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती प्रसूति महिलाओं ने बताया कि उन्हें अस्पताल की ओर से खाने के लिए किसी भी प्रकार की सामग्री नही दी गई है। वे लोग अपने घर से या होटल से खाना मंगा कर खारही है। बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति महिलाओं को भोजन, नाश्ता, फल, अंडा आदि देने का प्रावधान है।

लेकिन सीएचसी गुरुआ में भर्ती महिलाओं को करीब एक पखबारे से भोजन, नाश्ता, अंडा, फल आदि नही दी जा रही है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम ने बताया कि इसकी सूचना जिले को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सीएचसी में भर्ती प्रसूति महिलाओं को भोजन, नाश्ता आदि संवेदक को देना है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन में तैनात कनिय अभियंता पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप को जांच के बाद सही निकला, होगी अब कारवाई

गया/शेरघाटी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शाखा में तैनात कनीय अभियंता के खिलाफ ग्रामीणों व उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप की शुरुआत जांच के दौरान सही प्रतीत हुआ है। इस बात की जानकारी आरोप को लेकर की जा रही जांच से जुड़े एक अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर उजागर की है। 

विदित हो कि आमस प्रखंड के गांव लंबुआ, टोला गंभीर विगहा के ग्रामीणों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शाखा में तैनात कनीय अभियंता लवलेश कुमार के खिलाफ मीटर रीडिंग के नाम पर मनमानी करते हैं। जब इसका विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के अलावा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते है। जब कभी अपनी शिकायत को लेकर कार्यालय जाते है जहां शिकायत नही सुनी जाती है और तो और धमकी के साथ वापस चले जाने की बात कही जाती है। 

इतना ही नही एक ग्रामीण के घर के पास से गुजरी रही हाई वोल्टेज तार महज जमीन से कुछ ही दूर उपर है। जिसे हम सब ग्रामीण बॉस-बल्ला लगाकर ऊंचा कर दी ताकि जान-माल का नुकसान नही हों। जिसे दुरूस्त करने की अनुरोध करने पर कनीय अभियंता घर को ढाह देने की घमकी देते है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने जिसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण से की थी। 

जिन्होंने उक्त आरोपों की जॉच का जिम्मा कार्यपालक दण्डाधिकारी शेरघाटी रंजन कुमार के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस को संयुक्त तौर सौंपा था।उपरोक्त आरोपों को लेकर गठित जॉच दल से संबंध एक अधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा कनीय अभियन्ता के खिलाफ लगाये गए आरोपों को सही प्रतित होने की बात अनौपचारिक तौर पर कही है।  

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

नशा की लत से दूर रख कर समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना होगा

गया/शेरघाटी। उत्पाद थाना शेरघाटी का क्षेत्र व्यापक होगा। समाज को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में यह थाना सहायक बनेगा। नौजवानों को केवल शराब ही नहीं नशा से दूर रखने की कोशिश करनी होगी। इसके लिए पूरे समाज को मिलजुल कर प्रयास करना होगा।

उक्त बातें बुधवार को उत्पाद थाना शेरघाटी के उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने कहा। रमन ने बताया कि डुमरिया से लेकर मोहनपुर तक अनुमंडल का व्यापक क्षेत्र है। नशा से दूर रखने के लिए उत्पाद थाना का गठन किया गया है। इसके अलावा डोभी चेकपोस्ट से भी उत्पाद अधिकारी द्वारा नशा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

डोभी के धीरजा पुल के पास भी इस प्रकार के मादक पदार्थ के प्रवेश से रोकने के लिए थाना का प्रस्ताव है। जो भविष्य में कारगर होगा। उन्होंने कहा कि शराब प्रतिबंध के बाद नौजवान गांजा की ओर अग्रसर हैं। सिगरेट में भरकर गांजा का उपयोग किया जा रहा है। अन्य मादक पदार्थ भी बाहर से लाकर सेवन किया जाता है। इस मामले में कुछ लोग पकड़े भी गए हैं।

उत्पाद थाना के गठन के बाद नशा के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी। ए एस पी रामदास ने कहा कि अनुमंडल के अंतर्गत अट्ठारह थाने संचालित हैं। प्रत्येक थाने से शराब एवं नशा के खिलाफ कार्यवाई की जाती है। उत्पाद थाना खुल जाने से किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए सार्थक तरीके से कार्रवाई की जाएगी। धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सबूत के साथ कार्रवाई किए जाने से सजा निश्चित होगी। इस प्रकार समाज को स्वस्थ रखने के लिए बड़ी कार्रवाई की योजना है। विभाग के उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि उत्पाद थाना का उद्देश्य नशाखोरी पर लगाम लगाना है।

सरकार द्वारा नशा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। शेरघाटी अनुमंडल के कई थाना क्षेत्र झारखंड के सीमा से सटा है। झारखंड की ओर से शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का धंधा किया जाता है। शेरघाटी में थाना स्थापित होने से कार्रवाई करने में सुविधा होगी। थानाध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि उत्पाद विभाग ठिकानों को पता लगाकर सही तरीके से कार्रवाई करने में सक्षम है। शराब तस्कर और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की हर संभव कोशिश होगी। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर के पुराने भवन में शेरघाटी उत्पाद थाना का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, एएसपी के रामदास, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विभाग के अधिकारियों ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डोभी पुलिस ने खड़ी ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा किया बरामद

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के समीप स्थित भारत पेट्रोल पंप चतरा मोड़ के पार्किंग में खड़ी ट्रक से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है। यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देशानुसार किया गया।

इस मामले में डोभी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि एक खड़ी ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या आरजे 21 जीबी 4245 को कब्जे में लेकर जांच की गई। जीसमें 165 बोरा में भरा डोडा की कुल मात्रा 3795 किलोग्राम बरामद की गई। इसमें एक बोरे में लगभग 23 किलोग्राम डोडा रखा हुआ था।

वहीं, चालक एवं उप चालक पुलिस की सक्रियता को देखते हुए मौके से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष कुमार आलोक कुमार ने बताया शातिर तस्कर जीटी रोड के रास्ते विभिन्न राज्यों में ले जाने की इंतजार में ट्रक को यहां पार्किंग किया गया था।