साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन में तैनात कनिय अभियंता पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप को जांच के बाद सही निकला, होगी अब कारवाई
गया/शेरघाटी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शाखा में तैनात कनीय अभियंता के खिलाफ ग्रामीणों व उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप की शुरुआत जांच के दौरान सही प्रतीत हुआ है। इस बात की जानकारी आरोप को लेकर की जा रही जांच से जुड़े एक अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर उजागर की है।
विदित हो कि आमस प्रखंड के गांव लंबुआ, टोला गंभीर विगहा के ग्रामीणों ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शाखा में तैनात कनीय अभियंता लवलेश कुमार के खिलाफ मीटर रीडिंग के नाम पर मनमानी करते हैं। जब इसका विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के अलावा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते है। जब कभी अपनी शिकायत को लेकर कार्यालय जाते है जहां शिकायत नही सुनी जाती है और तो और धमकी के साथ वापस चले जाने की बात कही जाती है।
इतना ही नही एक ग्रामीण के घर के पास से गुजरी रही हाई वोल्टेज तार महज जमीन से कुछ ही दूर उपर है। जिसे हम सब ग्रामीण बॉस-बल्ला लगाकर ऊंचा कर दी ताकि जान-माल का नुकसान नही हों। जिसे दुरूस्त करने की अनुरोध करने पर कनीय अभियंता घर को ढाह देने की घमकी देते है। जिसको लेकर ग्रामीणो ने जिसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण से की थी।
जिन्होंने उक्त आरोपों की जॉच का जिम्मा कार्यपालक दण्डाधिकारी शेरघाटी रंजन कुमार के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस को संयुक्त तौर सौंपा था।उपरोक्त आरोपों को लेकर गठित जॉच दल से संबंध एक अधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा कनीय अभियन्ता के खिलाफ लगाये गए आरोपों को सही प्रतित होने की बात अनौपचारिक तौर पर कही है।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।
Jun 08 2023, 14:04