सराईकेला: भू माफियाओं ने गरीबों का आशियाना तोड़ा,आज गरीब खुले आसमान के नीचे रहने के लिए है विवश सरकारी तंत्र विफल, माफियाओं का राज कायम
सराईकेला: केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवार को इंद्रा आवास देने की काम करते हैं।दूसरी ओर भू माफिया और दलालों द्वारा गरीब का आशियाना तोड़कर अवैध रकब्जा किया जा रहा है लेकिन इनकी सूचना मिलने के बाबजूद प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नाही की जा रही है।
जिला के चाण्डिल अनुमंडल अंतर्गत आसनबनी पंचायत के जामडीह गांव में भू:माफिया द्वारा गैर अवाद जमीन को भी नही छोड़ा जा रहा है और गरीब का आवास हीं। एक गरीब कर्मकार के आशियाना को ध्वस्त करके भू माफिया बेघर बना दिया है।
विगत 1990 बर्ष से रह रहे इंदिरा आवास को भू माफियाओं के द्वारा तोड़ दिया गया । बेघर परिवार खुले आसमान के नीचे परिवार रह रहे हैं। उस समय इंदिरा आवास में स्व० दुखू कर्मकार के नाम पर आवंटन हुआ था । गैर अवाद जमीन का खाता संख्या 407 प्लॉट संख्या 1385 आवंटन हुआ था, वहीं पर स्व० दुखू कर्मकार के नाती परिवार के साथ रहते थे । वही स्व० दुखू कर्मकार के नाती ने बताया कुछ महीनों से तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण जामडीह बस्ती में मेरा दादी के नाम पर बिरसा आवास आवंटन है । बिरसा आवास में रह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है दुखु कर्मकार के दो नाती एक नाती अपना दादी के नाम पर आवंटन हुआ 2009-10 में बिरसा आवास बना हे जिसमे रहता है, और दूसरा नाती जामडीह बस्ती से थोड़ा दूरी पर बने दुखों कर्मकार के इंदिरा आवास में रहता था । कुछ माह से तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण जामडीह की बस्ती में रहने लगा । इसी दौरान भू: माफिया पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के मानगो निवासी सुशील सिंह के द्वारा दुखी कर्माकार के इंदिरा आवास के जमीन तोड़ कर दिया गया। इस क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी ज़मीन को भू: माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते देखा गया ।
चांडिल अंचल के पदाधिकारी को सूचना मिलने के बाबजूद विभाग क्यू मौन बना रखा है।जो जांच की विषय हे।
Jun 08 2023, 13:13