नशा की लत से दूर रख कर समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना होगा
गया/शेरघाटी। उत्पाद थाना शेरघाटी का क्षेत्र व्यापक होगा। समाज को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में यह थाना सहायक बनेगा। नौजवानों को केवल शराब ही नहीं नशा से दूर रखने की कोशिश करनी होगी। इसके लिए पूरे समाज को मिलजुल कर प्रयास करना होगा।
उक्त बातें बुधवार को उत्पाद थाना शेरघाटी के उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने कहा। रमन ने बताया कि डुमरिया से लेकर मोहनपुर तक अनुमंडल का व्यापक क्षेत्र है। नशा से दूर रखने के लिए उत्पाद थाना का गठन किया गया है। इसके अलावा डोभी चेकपोस्ट से भी उत्पाद अधिकारी द्वारा नशा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डोभी के धीरजा पुल के पास भी इस प्रकार के मादक पदार्थ के प्रवेश से रोकने के लिए थाना का प्रस्ताव है। जो भविष्य में कारगर होगा। उन्होंने कहा कि शराब प्रतिबंध के बाद नौजवान गांजा की ओर अग्रसर हैं। सिगरेट में भरकर गांजा का उपयोग किया जा रहा है। अन्य मादक पदार्थ भी बाहर से लाकर सेवन किया जाता है। इस मामले में कुछ लोग पकड़े भी गए हैं।
उत्पाद थाना के गठन के बाद नशा के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी। ए एस पी रामदास ने कहा कि अनुमंडल के अंतर्गत अट्ठारह थाने संचालित हैं। प्रत्येक थाने से शराब एवं नशा के खिलाफ कार्यवाई की जाती है। उत्पाद थाना खुल जाने से किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए सार्थक तरीके से कार्रवाई की जाएगी। धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सबूत के साथ कार्रवाई किए जाने से सजा निश्चित होगी। इस प्रकार समाज को स्वस्थ रखने के लिए बड़ी कार्रवाई की योजना है। विभाग के उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि उत्पाद थाना का उद्देश्य नशाखोरी पर लगाम लगाना है।
सरकार द्वारा नशा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। शेरघाटी अनुमंडल के कई थाना क्षेत्र झारखंड के सीमा से सटा है। झारखंड की ओर से शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का धंधा किया जाता है। शेरघाटी में थाना स्थापित होने से कार्रवाई करने में सुविधा होगी। थानाध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि उत्पाद विभाग ठिकानों को पता लगाकर सही तरीके से कार्रवाई करने में सक्षम है। शराब तस्कर और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की हर संभव कोशिश होगी। इसके पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर के पुराने भवन में शेरघाटी उत्पाद थाना का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, एएसपी के रामदास, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विभाग के अधिकारियों ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Jun 08 2023, 07:13