सरायकेला :जिला परिषद की उपाध्यक्ष मधुश्री और सदस्य सुनील महतो ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह का निरीक्षण,
यहां कार्यरत दो दैनिक वेतनभोगी धाय मां को 7 माह से नही मिला मानदेय,जिसके भुगतान के लिए प्रभारी से कहा पहल करने
सरायकेला : जिला के कुकडू जिला परिषद व जिप उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद के प्रतिनिधि सुनील महतो सह झारखंड आंदोलनकारी द्वारा संयुक्त रूप से नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र में अचूक निरीक्षण के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचे ।
 चुप्पी तोड़ो ,स्वच्छ रहो) के तहत जागरुकता अभियान के तरह जिप उपाध्यक्ष मधुश्रि महतो ने नीमडीह प्रखण्ड का निरीक्षण किया। जिसे देखते हुए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां मिली।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ड़ा० के०सी०एस०मुंडा से जानकारी उपलब्ध कराते हुए जानकारी लिया गया ।
पिछले 7 महीना से कार्यरत दो धाई मां महिलाए को प्रबंधन समिति जिला से उनका दौनिक मजदूरी नहीं मिल रहा है ,साथ ही उन्हें हटाने वाले बाते सुनते ही जिप उपाध्यक्ष भड़क उठे और जिला सीएस को इसका सूचना उपलब्ध कराने बाते कहे ।
दोनो महिलाए ने जिप को लिखित रूप से जानकारी दिया । प्रभारी द्वारा हम दोनो को हटाने का बाते करते हैं । और हम दोनो के जगह पर दूसरा धाय मां को रखने के लिए उतारू हैं प्रभारी ।
जिसे उन दोनो धाय मां को काफी विभाग के प्रति आक्रोषित देखा गया बताया जा रहा है कि दोनो को हटाने की चर्चा भी चल रही है।
कोरोना महामारी कॉविड काल में गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराया गया । उस समय कोई भी ए एन एम डर के मारे उसे छूती नही थी उस समय ये दोनो धाय मां ने सेवा दिया था।
नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र से 7 महीना का वेतन भी नही दिया गया । साथ ही दोनो को हटाने के बाते करते है।आज उनके परिवार के लोग दो जुन रोटी के लिए तरस
चंचला मछुआ धाय मां नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में : 1980 से कार्यरत हे । उस समय 23.40 रुपया जिला प्रबंधन से मिलता था ।पांच बर्ष के बाद मानदेय 4500 रुपया मिलने लगा आज 7 महीना से मानदेय नहीं मिला ।
शंकरी देवी धाय मां विगत कई बर्ष से कार्यरत है । शुरुआती दौर में 1500 रुपया मिलने लगा उसके बाद चार बर्ष के बाद 4.500 रुपया मिलाने लगा ।आज 6 माह से मानदेय नहीं मिला।
प्रभारी ड्रा० के सी मुंडा नीमडीह ने कहा जिला सीएस को लिखित रूप से दिया गया ।जल्द निराकरण होगा इन लोगो मानदेय मिलने लगेगा ।
Jun 07 2023, 18:48