*महाराज श्री दद्दन जी द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए क्या बताया जानिए*
तुलसीपुर।साईं इतना दीजिए जितना कुटुम्ब समाय मै भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए । नई बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास श्री दद्दन महाराज ने राजा परीक्षित ने श्रीमद् भागवत कथा क्यों सुनी इसके कारण पर चर्चा करते हुए कहा एक बार समी ऋषि समाधि में लीन भगवान की भक्ति कर रहे थे राजा परीक्षित के द्वारा उन्हें आवाज देने पर भी उनका ध्यान भंग नहीं हुआ तब राजा परीक्षित ने नाराज होकर उनके गले में सर्प की माला डाल दी। जिसकी जानकारी होने पर समी ऋषि के बेटे श्रृंगी ऋषि ने क्रोध में राजा परीक्षित को श्राप देते हुए कहा यही सर्प 1 सप्ताह बाद तुम्हें डस लेगा ।
राजा परीक्षित को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने ऋषियों से पूछा कि अब वह क्या करें तब ऋषि यों ने उन्हें श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए कहा ब्यास महाराज श्री जी द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि इस धरती पर जीवन लाने के लिए ब्रह्मा जी ने अपने संकल्प दृष्टि से बाएं अंग से स्त्री और दाहिने अंग से पुरुष मनु और शतरूपा को जन्म दिया और उनको सृष्टि के जीवन के लिए एक परिवार की तरह रहने का निर्देश देते हुए कहा आप सभी इस सृष्टि को बढ़ाएंगे।
इस तरह उनके द्वारा सृष्टि में जीवन प्रारंभ होने की कथा के साथ-साथ ध्रुव के कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान श्री नारायण द्वारा उनको दिए जाने वाले वरदान का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव में रम गए । कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मनोज कुमार श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव छोटू आदि ने भगवान का आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया । छोटू आदि ने भगवान का आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया ।
Jun 07 2023, 17:48