केंद्र सरकार द्वारा वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक- 2023 का आदिवासी समाजिक कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,कहा ये नही है आदिवासी के हित में
सरायकेला : वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक- 2023 संसद में पेश किया जा चुका है . केंद्र सरकार के वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 के मसौदे में शामिल किए गए प्रस्तावों पर वन अधिकार अधिनियम पर काम करने वाले राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता चिंतित हैं.
उनका मानना है कि मौजूदा स्वरूप में लागू करने से वनों का तेजी से विनाश होगा. पेसा और वन अधिकार कानूनों का महत्व काम हो जायेगा. आदिवासी तथा वन में रहने वाले समुदायों के अधिकारों का और अधिक हनन होगा. वन भूमि के संरक्षण के नाम पर वनों के निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा .
विधेयक को लेकर क्या कहते हैं सामाजिक कार्यकर्ता व जनजातीय समुदाय के लोग .
मौजूदा वन संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 लागु किए जाने से भारत का संविधान व माननीय उच्चतम न्यायालय के निम्न प्रावधानों व आदेशों का सीधा हनन होगा ।
1.भारत का संविधान पांचवीं व छठवीं अनुसूची के प्रावधानों के तहत अनुसूचित जनजाति समुदाय को स्वशासन व मालिकाना का अधिकार देकर सुरक्षित रखा गया है अर्थात संविधान पर यह सीधा हमला है ।
2. यह कानून लागु किए जाने से आदिवासी तथा वन में रहने वाले समुदाय अपनी जल, जंगल व जमीन से बेदखल हो जायेंगे ।
3. माननीय उच्चतम न्यायालय समता जजमेंट 1997 के ऐतिहासिक फैसले ने स्पष्ट किया है कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में केन्द्र व राज्य सरकार की एक इंच भी जमीन नहीं है ।
4.माननीय उच्चतम न्यायालय जगपाल सिंह बनाम पंजाब सरकार 2011 के फैसले ने भी स्पष्ट किया है पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा के सीमाना के अंदर की खाली पड़ी जमीन जैसे - वन भूमि, नदी, पहाड़, तालाब, आमखास जमीन आदि पर ग्राम सभा का मालिकाना अधिकार देकर सुरक्षित रखा गया है ।
4. वन संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 लागू किए जाने से आदिवासी तथा वन में रहने वाले समुदायों के समाजिक व्यवस्था (कस्टमरी लाॅ) पर सीध हमला होगा एवं पूंजीपतियों तथा निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा ।
इस विधेयक के विरोध के लिए एक बैठक कर केंद्र सरकार से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक के कारण वनों में रहने वाले आदिवासियों के हितों की अनदेखी का सवाल उठाया है।
इस बैठक में शक्तिपद हांसदा ,सुकलाल पहाड़िया ,कर्मूचन्द्र मार्डी ,डॉ रूपाई मांझी ,मानसिंह मार्डी , सुखदेव मार्डी ,दुलाल सिंह भूमिज ,कुमार चन्द्र ,मानिक सिंह सरदार,श्याम सिंह सरदार1,हरिश भूमिज , सुदर्शन भूमिज ,बासन्ती सरदार ,रविन्द्र सिंह सरदार14, ज्योतिलाल बेसरा, सविता मार्डी ,श्यामल मार्डी आदि लोग उपस्थित थे।
Jun 07 2023, 17:09