/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने किया फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट का वितरण saraikela
झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने किया फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट का वितरण


सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी पंचायत के कांदरबेड़ा रामसाई टूडू फुटबॉल मैदान में मंगलवार को दलमा टाईगर के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह जिला परिषद प्रतिनिधि झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक एवं आसनबनी पंचायत के मुखिया विदु मुर्मू ने संयुक्त रूप से फुटबॉल किट का वितरण किए। एवं आज से होने वाले जेएसए सुपर डिवीजन लीग के लिए शुभकामनाएं दिए एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए। झामुमो नेता ओमप्रकाश लायक ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

मौके पर क्लब के सदस्य इंद्र टूडू जी, टीम के कोच रविंद्र नाथ सिंह, तरुण हेंब्रम, आनंद गोराई, बुधू माझी, बद्रीनाथ मार्डी, मिलन तंतुबाई एवं सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की योजनाओं की समीक्षा

सरायकेला : चांडिल प्रखंड सभागार परिसर में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार कि अध्यक्षता में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ऐई, जेई प्रखंड समन्वयक ( 15वीं वित्त आयोग), आवास के साथ चल रही योजनाओ की समीक्षा की गई।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत में 14वीं वित्त आयोग से चल रही योजनाओ का रॉयल्टी जमा करने के बाद शेष राशि जल्द खर्च करनें हेतु निर्देश दिया।

 ;(बर्ष-2017-18 से 2021-22 तक) जलसहिया से समन्वय स्थापित कर योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कर सूची कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देश दिए। आवास प्लस लाभुको का मजदूरी भुगतान तथा अपूर्ण आवास 30जून तक पुरा करनें हेतु कहा गया।

सरायकेला : प्रशिक्षण के द्वारा दिए गए यातायात से जुड़े आवश्यक जानकारी


सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा समिति द्वारा KVPSDSS गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला में शिक्षक प्रशिक्षण में आए हुए 90 शिक्षको को

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

 इस दौरान शिक्षको को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है।

 सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, साथ ही उन्हें ये बताया गया कि शिक्षक समाज में अहम भूमिका निभाते है क्यों की एक शिक्षक भविष्य में सैकड़ों बच्चो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकते है जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी शिक्षको के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम दौरान सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा शिक्षको को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी शिक्षको से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल थे।

सरायकेला : उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, उक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश


सरायकेला : जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज समाहरणालय भवन में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया।

आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक बटवारा, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मामले समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

 मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में श्री सत्या साईं संजीवनी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपायुक्त से मिल सरायकेला खरसावां जिले के महिलाओ के संदर्भ में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में ANC जाँच हेतु कैंप आयोजन के संदर्भ में वार्ता की जिसपर उपायुक्त नें सिविल सृजन डॉ विजय कुमार को आपसी तालमेल स्थापित कर गम्हरिया, राजनगर, आधीत्यपुर एवं चांडिल क्षेत्र में ANC जाँच हेतु तिथि निर्धारित कर सेमिनार कराने के निदेश दिए।

नोटिफाइड एरिया में मॉल और होटल के आगे की अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया,यहां पार्किंग नही होने को लेकर कोर्ट ने उठाया था सवाल


जमशेदपुर : नोटिफाइड एरिया ने होटल और बड़े मॉलों पर किया करवाई । दो दर्जन से ज्यादा होटल और मॉल के आगे की दुकानों को हटा दिया गया जहा पार्किंग में दुकान चल रहा था, 

जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के साथ होटल संचालक और दुकानदारों के साथ नोक झोंक के बीच कोर्ट के आदेश का पालन किया गया। कारण कुछ दिन पहले ही विभाग से कोर्ट ने सवाल किया की बड़ी बड़ी इमारतों का पार्किंग कहा हैं। इसी आदेश के को लेकर विभाग ने यह कारवाई करते हुए दुकानों को हटाया । कहा पार्किंग अनिवार्य है ,जहा,नोटिफाइड एरिया ने 10 दिन का समय होटल संचालक और दुकानदारों को दिया है कहा 10 दिन में पार्किंग खाली नहीं हुआ तो एफ आई आर के साथ कार्रवाई होगा।

सरायकेला : 12 जून तक चलेगा "चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो" अभियान


उप विकास आयुक्त नें समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथ को किया रवाना

सरायकेला : जिले में 12 जून तक 'चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो' अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उदेश्य से आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेन कुमार शीत एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह नें सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया।

 ’’चुप्पी तोड़ो: स्वस्थ रहो’’ अभियान के तहत रवाना किए गए इस जागरूकता रथ के द्वारा जिले के सभी प्रखंड में पंचायतवार भर्मण कर किशोरियों एवं महिलाओं, विशेषकर 10-19 आयु वर्ग किशोरियों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों साझा कर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला , कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला, जिला समन्वयक, आईएसए प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

मनोहरपुर ब्रेकिंग: आनंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया 3 अपराधियों को गिरफ्तार


 आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेड़ाकेंदुदा से तीन अपराधियों को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल के साथ अन्य समान जब्त किया।

बदलते मौसम बढ़ते गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ बदलाव


सरायकेला : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्गत किए गए पत्र के आलोक में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के संबंध में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने निर्णय लिया है कि बदलते मौसम एवं जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन आगामी दिनांक 17.06.2023 तक अब निर्धारित दिनचर्या के स्थान पर प्रातः 6:30 से 9:30 तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त समय अवधि में इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 03 से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पूर्व की भांति ही शाला संचालित होती रहेगी एवं उन्हें पूरक पोषाहार सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदत सेवाएं जैसे टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाता रहेगा।

वहीं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कर्मियों को भी उक्त अवधी एवं समय अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया है।

टाटा से धनबाद जा रही शंकर पार्वती बस में लगी आग, बस पूरी तरह जल कर हुआ राख

सरायकेला: टाटा से धनबाद जा रही शंकर पार्वती बस पटमदा थाना क्षेत्र के ठगठंगी में लगी आग । बस पूरी तरह जल कर हुआ राख, घटना शॉर्ट सर्किट से लगी बस में आग, कोई हताहत नही, बस पूरी तरह जल कर हुई खाक। 

आग की सूचना सुनते ही सैकडो ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे बचाव कार्य में लगे रहे देखते ही देखते ही धू धू कर जलने लगा ।चालक की सूज बुच से सभी यात्री सुरक्षित रहे।

नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस

सरायकेला : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में नीमडीह प्रखंड के सचिव प्रेम चांद मारडी एवम उनके साथी शरथ कुमार महतो के हाथों द्वारा पौधारोपण किया गया । 

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। 

इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 

5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है पहली बार 1973 मे मनाया गया था मुख्य रूप से उपस्थित थे महाधिवक्ता निखिल कुमार , हरी नारायण साहू, शांति राम महतो महतो ,पवन कुमार महतो,अजय मण्डल,शंकर दस,देव कृष्णा महतो, कृष्णा महतो, गौरव कुमार, मोहन सिंह, गोराब महतो, आदि मौजूद थे।