गया के वार्ड 26 बना हॉट सीट, 26 वार्ड का उप चुनाव का मुद्दा बना बाहरी बनाम लोकल
गया। गया के वार्ड नंबर 26 में दो प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। अपने वार्ड से हार का मुंह देखने के बाद पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव वार्ड 26 से नगर निगम उप चुनाव लड़ रहे है।
बता दें कि पूर्व में 26 वार्ड के वार्ड पार्षद रहे अबरार उर्फ भोला मियां ने इस्तीफा देकर मोहन श्रीवास्तव को जिताने के लिए लगे हैं। अब इसे लेकर वार्ड 26 हॉट सीट बन गया है. इसी वार्ड से करीमगंज मोहल्ला के रहने वाले आसिफ अहसन भी चुनाव लड़ रहे हैं, जो अपनी जीत का लगातार दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस वार्ड में चुनाव का मुद्दा 'लोकल बनाम बाहरी' है. उनका कहना है कि चुकी हम वार्ड 26 के रहने वाले हैं और यहां के स्थानीय हैं, इसलिए जनता का समर्थन हमारे साथ है.
उन्होंने बताया कि मोहन श्रीवास्तव पूर्व डिप्टी मेयर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने वार्ड में विकास का कोई काम नही किया, जिस कारण उनकी हार हुई. अगर वह अपने वार्ड में कार्य किए होते, तो जनता उन्हें नकारते नहीं. अब वे दूसरे मोहल्ले से आकर वार्ड 26 में चुनाव लड़ रहे हैं. जब वे अपना वार्ड नहीं बचा सके, तो ऐसे में वार्ड 26 में उनका क्या होगा?.. यह वे स्वयं आकलन कर लें.
Jun 06 2023, 20:17