गया में मानवाधिकार संगठन के द्वारा गरीब एवं लाचार, मजदूरों के बीच छाता एवं बिस्कुट का वितरण
गया। शहर के आजाद पार्क के समीप राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा गरीब एवं लाचार, मजदूरों के बीच छाता एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। जिसका अध्यक्षता राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज एवं कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने की।
इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए गरीब, लाचार, मजदूरों को राहत मिले इसके लिए छाता एवं बिस्कुट का वितरण किया गया है ताकि इस भीषण गर्मी से राहत मिले। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है। सरकार द्वारा हीटवेव के बचाव के लिए सिर्फ निदेश दिए जाते हैं परंतु आवश्यक कार्य से निकलने वाले गरीब, लाचार, मजदूरों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा सैकड़ों गरीब एवं लाचार, मजदूरों के बीच छाता एवं बिस्कुट का वितरण किया गया है।
इससे गरीब, लाचार, मजदूरों को राहत प्रदान करेगा। गयाजी के नागरिक एवं सामाजिक संगठनों से आगे आने का आवाह्न करते हुए आगे आने का आग्रह किया गया है कि गरीबों का कल्याण के लिए आगे आएं। इस अवसर पर सैकड़ों गरीब एवं लाचार, मजदूरों के बीच छाता एवं बिस्कुट का वितरण किया गया एवं आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर कुंदन सिंह, मुन्ना यादव, राजकुमार राजू, अमित कुमार, सुभाष कुमार वर्मा, रमेश गुप्ता, सुनील बंबइया, विक्की बरनवाल, छोटू कुमार, हीरा यादव, रवि कुमार, राम लखन कुमार, शंकर यादव, उमेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 06 2023, 20:00