9 जून को नगर निकायों के उपचुनाव : फेस टैग ऐप लॉन्च, एक से अधिक बार कोई मतदाता करेगा प्रयोग तो आने लगेगी अलर्ट
गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया की 9 जून को होने वाले नगर निकायों के उपचुनाव के मतदान के दौरान चुनाव में फेस टैग ऐप लॉन्च किया जा रहा है। जिसमे हर एक मतदाता का फोटो लिया जाएगा।
उस फोटो का वोटर लिस्ट से मिलान किया जाएगा। यह व्यवस्था निर्वाचन विभाग बिहार द्वारा पहली बार किया जा रहा है इससे मतदान और भी निष्पक्ष सम्पन्न होगा। इस फेस टैग ऐप से यह फायदा होगा कि यदि कोई मतदाता एक से अधिक बार अपने मत का प्रयोग करने का प्रयास करेंगे तो अलर्ट आने लगेगा, जिससे वह सीधे तौर पर पकड़ा जाएंगे। इस ऐप के माध्यम से रिपीटेशन करने वाले वोटर चिन्हित हो जाएंगे और उन पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
..
Jun 06 2023, 19:49