ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के सदस्यों ने मृत रेलकर्मियों और यात्रियों को दी श्रद्धांजलि
रामगढ़:- पिछले शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 275 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा हजारों की संख्या में लोग घायल हुए। इस भीषण हादसे में कोरोमंडल एक्स्प्रेस ट्रेन के लोको पायलट जी एन मोहंती की भी भुवनेश्वर के अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
सहायक लोको पायलट हजारी बेहरा का पैर टूट गया है। इसके अतिरिक्त उस ट्रेन से यात्रा कर रहे कुछ अन्य रेलकर्मियों की भी जान चली गई है। रविवार संध्या को ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के सदस्यों ने मृत रेलकर्मियों और यात्रियों को दो मिनट का सामुहिक मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओ पी शर्मा ने उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भीषण दुर्घटना मन को आहत करने वाला है।
घटना के विस्तृत और सघन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इसके पीछे क्या कारण रहे। लेकिन कार्य के दौरान हमें और भी सजग रहने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी आपदा न हो। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि संरक्षा श्रेणी के लाखों पद खाली पड़े हैं और इससे कार्यरत कर्मचारियों पर कार्यभार बढ़ता जा रहा है।
लोको पायलट, ट्रैक मेन्टेन तथा सिगनल विभाग के रेलकर्मियों को निर्धारित काम के घंटों के अतिरिक्त हर बार काम करने के लिए बाध्य किया जाता है जिससे उनकी कार्यक्षमता घटती है।उचित विश्राम नहीं मिल रहा है जिससे उनकी मानसिक स्थिति कमजोर हो रही है। इन सब का बुरा प्रभाव दिखने लगा है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि इन रिक्त पदों पर जल्द से जल्द बहाली करे ताकि लाखों यात्री अपनी सुरक्षा के विश्वास के साथ रेलयात्रा करने के प्रति निश्चिन्त हो सकें।
मौके पर शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने सभा का संचालन किया। सहायक सचिव हालीम अंसारी ने सिगनलिंग सिस्टम के कार्य प्रणाली और कर्मचारियों की सजगता के प्रति ध्यान रखने पर अपने विचार रखे।
इस शोकसभा में वरीय सदस्य सरयू प्रसाद, रनिंग कौंसिल के शाखा सचिव आर के कुमार, संजय कुमार, मुकेश लाल, महादेव, मृत्युंजय, अनिल कुमार राय, बिनोद सिंह सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।
Jun 05 2023, 17:34