पुर्णिमा के पावन अवसर पर प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा को स्नान मंडप में कराया गया स्नान
सरायकेला : चांडिल साधु बाँध मठिया दशनामी नागा सन्यासी आश्रम में रविवार को पुर्णिमा के पावन अवसर पर महाप्रभु जगन्नाथ का स्नान यात्रा हुआ। गंगाजल, दूध, घी, चंदन, मधु से प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन देवी सुभद्रा को स्नान मंडप में स्नान कराया गया।
प्रभु की स्नान के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विषेश पूजा अर्चना व आरती किया गया। पूजा अर्चना के बाद भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत बिद्यानंद सरस्वती जी ने कहा कि प्रभु स्नान के बाद बीमार पड़ जाते है। जिसके कारण पंद्रह दिनो तक उनका अणसर गृह में उपचार किया जाता है।
इस दौरान किसी भक्त प्रभु जगन्नाथ का दर्शन नहीं कर पाता है। 18 जून को आषाढ़ कृष्ण पक्ष आमवस्या पर हवन पूजन एवं नवजीवन दर्शन किया जायेगा। 20 जून को आरती व पूजा अर्चना करने के बाद अटका प्रसाद का बितरण किया जायेगा और दोपहर दो बजे रथयात्रा श्री गुण्डिचा प्रारंभ होगी। वही 28 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी पर प्रभु जगन्नाथ स्वामी की वापसी श्री बाहुड़ा रथयात्रा निकलेगी।
इस अवसर पर महंत इंद्रानंद सरस्वती, महंत केशवानंद सरस्वती, आजसू नेता हरेलाल महतो, हिकीम महतो, श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी, दीपू जयसवाल, मधुसुदन गोराई, प्रवोध उरांव, बॉबी जलान, लालटु दास, आशीष कुंडू, महेश कुंडू, विशाल चौधरी, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे।
Jun 05 2023, 10:35