*विश्व साइकिल दिवश के अवसर पर एस एस काॅलेज से निकाली गई रैली
जहानाबाद : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज दिनांक 03-06-2023 को एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।
इस साइकिल रैली में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के साथ-साथ इको क्लब के पर्यावरण मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एन.एस.एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने बताया इस साइकिल रैली के आयोजन का उद्देश्य गैर-नवीकरणीय संसाधनों का संरक्षण और ऊर्जा बचाने के लिए जागरुकता फैलाना है।
गौरतलब है कि गैर- नवीकरणीय संसाधन और ऊर्जा की कमी से निबटना संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य का भी हिस्सा है।
प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि नियमित रूप से साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ व स्फूर्तिमान् बना रहता है एवं कई तरह के मोटापा जनित बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
इको क्लब के संयोजक सह जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० प्रवीण दीपक ने जानकारी दी कि आगामी 5 जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए स्थल निरीक्षण कर लिया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा, डॉ० श्यामाकांत शर्मा , डॉ० विनोद कुमार रॉय , डॉ० इमरान अरशद , अनिल कुमार द्विवेदी, विवेक मोहन, प्रेम कुमार, पूजा कुमारी , निधि कुमारी, आदित्य राज, शोभा कुमारी, वर्षा कुमारी आदि शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 03 2023, 15:57