प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लगाओ अभियान समिति का एलान, 12 जून को मुजफ्फरपुर रहेगा बंद
मुजफ्फरपुर : बिहार सिविल सोसाइटी की ओर से चलाए जा रहे प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लगाओ अभियान समिति की बैठक शुक्रवार को छोटी सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति के सभागार में हुई। संगठन के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने इसकी अध्यक्षता की।
बैठक में मो. सरफराज आलम ने स्मार्ट मीटर में अनियमितताओं के खिलाफ 12 जून को मुजफ्फरपुर बंद का प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से सोसाइटी के सदस्यों ने पारित कर दिया। निर्णय लिया गया कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर को सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे व्यापारी, ग्राहकों और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
पाराशर ने कहा कि इससे पहले पांच जून को रामदयालुनगर स्थित विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा। शनिवार सुबह शेरपुर पंचायत के मुखिया नरेश कुमार के यहां ग्रामीणों की बैठक होगी। इसके बाद गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें सोसाइटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा का स्मार्ट प्रीपेड मीटर से लोगों का शोषण हो रहा है।
मौक पर राजेश कुमार पिंटू, भोला चौधरी, संजय पासवान, देवीलाल, आनंद राठौर, रोहित रंजन, संजीव कुमार झा, अशोक भारती, कृष्ण कुमार कमल, मो. कैश आलम, मो. चांद, बाबू भोला चौधरी, तरुण राय, अजय कुमार चौहान आदि मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 03 2023, 14:31