मौत का शहर बन गया है मुजफ्फरपुर, आपराधिक घटनाओं में जाति की तलाश करते है यहां विधायक और सांसद : पप्पू यादव
मुजफ्फरपुर : पूर्व सासंद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह शहर मौत का शहर बन गया है। यहां के विधायक और सांसद सिर्फ जाति की राजनीति करते है।
दरअसल जिले के ब्रह्मपुरा में विगत दिनों विनोद सिंह की 13 वर्षीय नाबालिक बिटिया सलोनी कुमारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। पप्पू यादव आज पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वाना दिया।
परिजनो से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अभी हमने उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। हमने अपनी गहरी संवेदना जाहिर की। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुजफ्फरपुर मौत का शहर बन गया है। विधायक सांसद और नेताओं के राज में यहां की जनता के सर पर तलवार लटकती है।
उन्होंने कहा कि न्याय की तो बात छोड़ दीजिए। अपराध की घटनाओं में भी यहां नेता, मंत्री, विधायक, सांसद जाति की तलाश करते हैं। सोचिए क्या हाल है यहां का? हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 03 2023, 10:31