*डीएम ने बिशुनपुर विश्राम में थारू जनजाति क्षेत्र को सरकारी योजनाओं से संतृप्त के जाने हेतु लगाई चौपाल*
बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा विकासखंड पचपेड़वा के बिशुनपुर थारू जनजाति क्षेत्र को स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल, कनेक्टिविटी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं सरकार की योजनाओं से संस्कृत के जाने हेतु बिशनपुर विश्राम में थारू परियोजना कार्यालय में चौपाल लगाई गई। चौपाल में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
उन्होंने थारू जनजाति क्षेत्र को विद्युत की सुविधा से संतृप्त किए जाने हेतु सोलर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा विद्यालयों में लाइट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु सोलर पावर ग्रिड का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। थारू जनजाति क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा के लिए 08 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। थारू जनजाति क्षेत्र में सड़क मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उन्होंने कहा की वन विभाग ही खड़ंजा एवं सड़क निर्माण का कार्य करे। उन्होंने पहाड़ी नालों पर झूला पुल एवं रफ्ता बनाए जाने का निर्देश दिया।
पहाड़ी नालों में कटान को रोकने के लिए सिल्ट सफाई का कार्य नरेगा से कराए जाने का निर्देश दिया।थारू जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बेहतर सुविधा हेतु उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सब सेंटर पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती जरूर हो। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
थारू जनजाति क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं से जोड़े जाने एवं मुर्गी पालन के लिए बृहद मुर्गी पालन केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
डीएम ने किया थारू संग्रहालय का निरीक्षण
डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा इमलिया कोडर में निर्माणाधीन थारू संग्रहालय का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Jun 02 2023, 19:15