*युआरसी पोर्टल पर उद्यम का कराए पंजीयन*
तुलसीपुर । उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अन्तर्गत उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के पंजीयन हेतु उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशालय कानपुर द्वारा निर्देशित किया गया है।
यह संज्ञान में आया है कि जनपद की एम०एस०एम०ई० इकाईयों द्वारा अपना पंजीयन यु०आर०सी० पोर्टल पर नहीं किया जा रहा है, इस कारण जनपद बलरामपुर में स्थापित एम०एस०एम०ई० की वास्तविक ऑकड़े उपलब्ध न होने के फलस्वरूप नीति निर्धारण व अन्य कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों / उद्यमियों को सूचित करना है कि उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने के अनेक लाभ हैं, जैसे- फैसिलिटेशन कांउसिल से विवादों के निस्तारण, विभिन्न टेण्डर में ई०एम०डी०, टर्नओवर एवं अनुभव में छूट, बैंक से व विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरीयता आदि दी जायेगी एवं शीघ्र ही शासन द्वारा जारी की जा रही उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण रू. 5.00 लाख तक का बीमा दिये जाने की व्यवस्था है।
उक्त के सम्बन्ध में जनपद बलरामपुर में 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक यु०आर०सी० पोर्टल पर पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उद्यम पंजीकरण निःशुल्क है। यह पंजीयन किसी भी जनसेवा केन्द्र / स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाईल, टैब आदि पर https:// udyamregistration.gov.in पर कर सकते है ।
उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड,मोइबल नम्बर जो आधार से लिंक हो (अनिवार्य), ई-मेल आई0डी0,बैंक खाते का विवरण, जी०एस०टी० (यदि हो तो) आवश्यकता होगी। इच्छुक उद्यमी यु०आर०सी० पोर्टल पर पंजीयन के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय के सहायक प्रबन्धक श्री भूपराज सिंह (मो० नं० -9125703354) अखिलेश कुमार सिंह (मो० नं०-8287007994) से सम्पर्क कर सकते है । मंत्री एम.एस.एम.ई. द्वारा इस विशेष अभियान का औपचारिक शुभारम्भ दिनांक 01 जून 2023 को किया जायेगा।
Jun 02 2023, 19:12