सिविल सर्जन मासिक बैठक का हुआ आयोजन, कालाजार, एईएस समेत इन रोगों से बचाव की दी गई जानकारी
मुजफ्फरपुर : सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा एवमं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. सतीश कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में DVBDCO कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में VDCO पुरुषोत्तम कुमार,रौशन कुमार,DVBDC प्रीतिकेश परमार्थी के साथ सभी प्रखंड से शिविर प्रभारी एवम VBDS उपस्थिति रहे।
बैठक में कालाजार,फलेरिया, मलेरिया,डेंगू,AES से बचाव एवम उससे संबंधित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही कालाजार के संबंध में घर-घर खोज एवमं अगस्त 2023 से होने वाले छिड़काव के लिए एक्शन प्लान प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला में उपलब्ध हेतु के लिए निर्देशित किया गया।
डेंगू से बचाव के लिए आशा फैसिलिटेटर को जिला कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी प्रखंड को संबंधित आशा फैसिलिटेटर का नाम भेजने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। नए डेंगू मरीज प्रतिवेदित होने पर उसके दूसरे दिन ही DVBDCO कार्यालय के द्वारा रोगी के घर के आसपास फॉन्गिग करवाया जायेगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 02 2023, 18:12