*बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल : हरेलाल महतो
सरायकेला : राज्य के जनता पानी और बिजली की मार से बेहाल ।आज इस भीषण गर्मी में एक तरफ बिजली कटौती तथा लौ वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान हैं और दूसरी ओर पेयजल संकट छाया हुआ है।
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य में बिजली और पेयजल की कमी देखी जा सकती हैं। उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सक्षम नहीं है। बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। राज्य सरकार के द्वारा बड़े बड़े होर्डिंग लगवाकर और विज्ञापन छपवाकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा झूठा है, क्योंकि जनता को बिजली ही नहीं मिल रही हैं तो फिर किसे मुफ्त बिजली दी जा रही हैं।
हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश चापानल और जलमीनार खराब पड़े हैं, सरकार को उनकी मरम्मत करवानी चाहिए ताकि जनता को पेयजल मिल सके। परंतु राज्य सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने हमेशा जनता के हित में आवाज उठाने का काम किया है। जनता के आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार का दायित्व है, सरकार अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रही हैं। वर्तमान समय में राज्य की जनता बिजली और पेयजल समस्या से जूझ रही हैं लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह का पहल नहीं किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
आने वाले समय में राज्य की जनता भी इसका हिसाब किताब चुकता करेगी और सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
Jun 02 2023, 17:23