मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, कुरियर से आए शराब की खेप को किया बरामद
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा वही शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर रोज नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। मामला मुज़फ़्फ़रपुर का है।
जहां उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट में एक कुरियर कंपनी के द्वारा शराब की बड़ी खेप पहुंची है। वही सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने जिला परिषद मार्केट के एक कुरियर कंपनी के गोदाम पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब किया है।
आपको बताते चलें कि मामला सरकारी भवन के होने के कारण मद्द निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी स्थल पर मजिस्ट्रेट के तौर पर डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार के समक्ष छापेमारी की सारी प्रक्रिया पूरी की।
वही मामले की जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट सह डीसीएलआर पूर्वी विनीत कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर थाना क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट के एक कोरियर कंपनी के गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंची है।
वही सूचना के आलोक में निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर जिला परिषद मार्केट से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वही बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है साथ ही मद्य निषेध विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 02 2023, 16:12