अपडेट न्यूज़: सरायकेला , दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड स्कूल परिसर में मचाया तांडव : दहशत में ग्रामीण
सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड भटकते हुए पहुंचे धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा स्थित लोयला स्कूल में, 15 से 20 गजराजों का झुंड भूख और पानी की तलास में प्रवेश कर गया है। गजराज के झुंड प्रवेश करते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई है ।
ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि स्कूल गर्मी छुट्टी के कारण बंद है। नहीं तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी ।
उधर जैसे ही हाथियों का झुंड स्कूल में प्रवेश किया कि स्कूल में तैनात गार्ड अपना जान बचाकर पेड़ पर चढ़ गया । बताया जा रहा है कि 4 दर्जन से ज्यादा हाथियों का झुंड पश्चिम बंगाल से झारखंड के सीमा में प्रवेश कर चुका है ।
झारखंड राज्य का सीमावर्ती इलाका बहरागोड़ा घाटशिला ,मुसाबनी ,चाकुलिया और दलमा क्षेत्र में तांडव मचाए हुए हैं । अब तक गजराज सैकड़ों लोगों को रौंद चुका है। और हजारों एकड़ में लगे फसल को नष्ट कर चुका है और दर्जनों घर को तहस-नहस कर चुका है। फिलहाल गांव के लोग दहशत में है। शाम होते ही ग्रामीण को घर से निकलना मुश्किल हो गया कब हाथियों का झुंड आंगन में प्रवेश कर जाए ।
एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथी के डर से लोगो ने आंगन में रात्रि में सोने में हिचकिचाते है।कब मौत बनकर खड़े न हो।आज ग्रामीणों में वन विभाग और सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रहा हैं । ईश्वर के भोरोसे जीने पर लोग मजबूर हैं।
Jun 02 2023, 15:40