सरायकेला :चौका - कांड्रा मुख्य मार्ग के फ्लाईओवर से गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा तक भारी वाहनों का कब्जा, परिवहन विभाग मूक दर्शक।
सरायकेला : जिला के मुख्य स्टेट हाईवे सड़क कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग के किनारे कई दिनों से बड़े और भारी वाहनों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बावजूद इसके स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग मूकदर्शक बना बैठा है।कांड्रा फ्लाईओवर से गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा तक 3 किलोमीटर सड़क किनारे भारी वाहनों का कब्जा है। जिसे हटाने में कांड्रा पुलिस और परिवहन विभाग के साथ ट्रैफिक पुलिस भी असमर्थ दिख रही है।
इस सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रही है। जिसमें कई मौत हुई है। बावजूद इसके इन मौत बांट रहे वाहनों को हटाने की जुरत किसी ने नहीं की है।स्थानीय लोग अक्सर दुर्घटना होने के बाद पुलिस प्रशासन को कोसते है। लेकिन फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
कांड्रा थाना स्थित स्पंज आयरन कंपनियों में माल लेकर आ रहे ट्रक और ट्रेलरों ने सड़क के दोनों ओर जबरदस्त तरीके से सड़क का अतिक्रमण किया है लेकिन परिवहन विभाग को यह दिख नहीं रहा है।सड़क किनारे दोनों तरफ 3 किलोमीटर तक ट्रक और ट्रेलर द्वारा डेरा जमाए जाने का सबसे बड़ा खामियाजा रायपुर रघुनाथपुर गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।जिसे स्थानीय लोगो में देखा गया आक्रोश ।
जिसके कारण इस क्षेत्र सड़क दुर्घटना होते रहता है ।इसका जिंबेबार कोन जिला प्रशासन या गाड़ी वाले।
Jun 02 2023, 11:02