धनबाद मंडल ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, माल लदान एवं आय दोनों में भारतीय रेल में हासिल किया प्रथम स्थान
हाजीपुर : माल लदान एवं आय के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम 02 माह (अप्रैल एवं मई, 2023) में धनबाद मंडल द्वारा 31.18 मीलियन टन माल लदान करते हुए भारतीय रेल में प्रथम स्थान हासिल कर गौरवमयी उपलब्धि हासिल की गयी है। यह लदान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए 28.57 मीलियन टन की तुलना में 9.13 प्रतिशत अधिक है ।
माल लदान के साथ-साथ आय में भी धनबाद मंडल द्वारा रिकॉर्ड कायम किया गया है । चालू वित्त वर्ष के मई, 2023 तक माल लदान से 4143.56 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Jun 01 2023, 20:55