नक्सलियों की साजिश नाकाम जंगल से 7 IED बरामद
चाईबासा :- सुरक्षा बलों ने सात आईईडी बम बरामद किया है। सभी आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है। बरामद आईईडी में चार-चार किलो का तीन, पांच किलो का एक, आठ-आठ किलो का तीन शामिल है।
कोल्हान जंगल से 07 आईईडी बम बरामद कर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सभी बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए टोंटो थाना क्षेत्र में लगाये गये थे। वहीं, सुरक्षाबलों को ट्रैप करने के लिए बनाये गये स्पाइक होल को भी नष्ट किया गया है।
टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया । अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम पटातारोब से तुम्बाहाका जाने वाले रास्ते के आस-पास जंगली / पहाडी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 (पाँच) प्रेशर L.ED, 01 (एक) सिरिंच L.ED, 01 (एक) कमांड LED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (03 Spike Hole) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया। साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी से छोटा कुईड क्षेत्र में भी रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01 Spike Hole) लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है
बरामदगी:-
1. 04-04 KG का 03 LED विस्फोटक ।
2.05 KG का 01 LED विस्फोटक |
3. 08-08 KG का 03 LED विस्फोटक |
Jun 01 2023, 16:50