देवघर: वर्तमान जनप्रतिनिधि को विकास की परिभाषा मालूम नहीं-गंगा नारायण सिंह
क्षेत्र की जनता का भाजपा नेता को मिल रहा है प्यार
देवघर-मधुपुर विधानसभा के भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह लगातार मिशन 2024 को लेकर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर रहें है।वहीं क्षेत्र पहुंचने के बाद पूर्व से भी ज्यादा लोगों का समर्थन उन्हें मिलता दिख रहा है और सभी पिछली भूल को अब दोहराना नहीं चाहते हैं।
बात चीत के क्रम में ग्रामीण अपनी भावना को श्री सिंह के समक्ष रख रहें हैं और उन्हें यह विश्वास दिला रहें है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह पुरानी गलती को नहीं दोहरायेंगे और एक मुश्त मत भाजपा की झोली में डालेंगे।
बताते चलें कि श्री गंगा नारायण इन दिनों लगातार क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भी उपस्थित हो रहें हैं चाहे वह धर्म से समन्धित कार्यक्रम हो या फ़िर विवाह या श्राद्ध हर सुख दुख में लोगों के बीच अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहें हैं।वहीं श्री सिंह कहते हैं जिस प्रकार लगातार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा विकास का कार्य किया जा रहा है वह पूरे राज्य में अतुलनीय है पर अगर इसी तरह मधुपुर के वर्तमान प्रतिनिधि इनके वनिस्पत दस प्रतिशत भी कार्य करते तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहती पर वर्तमान प्रतिनिधि जो राज्य के मंत्री भी हैं उन्हें विकास की परिभाषा का ज्ञान ही नहीं है।
पर में गंगा नारायण सिंह पूर्व की तरह ही आज भी अपने वचन पर अटल हूँ क्षेत्र की जनता एक बार मौका दे मधुपुर विधानसभा की तस्वीर बदल दूंगा,रोजगार के मार्ग खुलेंगे और किसी को रोजगार के लिए दूर देश परिवार छोड़कर नहीं जाना होगा।
बहरहाल भाजपा के सभी नेता 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटते दिख रहे हैं।
Jun 01 2023, 15:35