देवघर। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दाखिला के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन,परीक्षार्थी में उत्साह, पहुंच रहें हैं केंद्र पर
देवघर। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का आज दाखिला परीक्षा का आयोजन किया गया है देवघर में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 3 स्कूल को चयन किया गया है जिसको लेकर देवघर जिले के विभिन्न जगहों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं।
देवघर में कुल 14 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 4510 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के एंट्रेंस एग्जाम को लेकर बच्चों के साथ परिजनों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
उसके साथ ही देवघर के आर मित्रा स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने के लिए तमाम व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई है परीक्षा हॉल में पानी हवादार कमरा का व्यवस्था किया गया है, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाते हुए परीक्षा दिलाया जा सके। वहीं परिजनों का कहना है कि उत्कृष्ट विद्यालय में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए काफी उत्साहित हैं सरकारी विद्यालय में अब प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा मिलने से काफी बच्चों को भी राहत मिलेगा और परिजनों को भी उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़कर बच्चे कुछ अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे और अपने जिला और राज्य का भी नाम रोशन करेंगे।
Jun 01 2023, 15:32