नालों पर कब्जे से बरसात में मुहल्लों में जल भराव पानी निकासी नहीं
तुलसीपुर/ बलरामपुर। नगर के चारों तरफ नालों और नाली पर अवैध कब्जे से पानी की निकासी नहीं हो पाती जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। ज्ञातव्य हो कि हर बरसात से पहले तुलसीपुर का प्रशासन तेजी में आ जाता है और जगह-जगह नाली और नालियां साफ कराने का प्रयास करता है किंतु यह असफल प्रयास क्यों है यह प्रश्न चिन्ह है वर्षों तक नालों की सफाई ना होना ।
जिसमें सारे कूड़े कबाड़े और सिल्ट जमा होते हैं उन की निकासी ना होने से जल प्रवाह नहीं हो पाता और जो बचा खुचा जल निकासी होता भी है तो नगर के चारों तरफ नालों पर अवैध कब्जे के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता । जिससे नगर के कई मोहल्लों में जलभराव लगातार कई वर्षों से हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तुरंत पुर के आसपास देखा जा सकता है तथा नए बसें टीटू पेट्रोल पंप के पीछे मोहल्ले में तथा रफीक नगर यहां इस इशावस्यम इंटर कॉलेज भी है। बरसात में आवागमन ठप हो जाता है।
इसी प्रकार पानी की निकासी ना होने के कारण विद्युत उपकेंद्र में लगातार कई दिनों तक पानी जमा होने के कारण नगर की सप्लाई तक बंद हो जाती है।नगर के तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि जिले स्तर से और बरसात से पहले इसका निराकरण अवश्य करा लिया जाए। जिससे नगर वासियों को इस परेशानी से दो-चार ना होना पड़े अधिक बरसात होने पर अत्यधिक पानी का जमाव हो जाता है जिससे कई मोहल्लों सहित विद्युत उप केंद्र आदि प्रभावित हो जाता है।
May 31 2023, 13:34